ग़दर 2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड किये ब्रेक, शारुख खान की DDLJ से कई गुना ज्यादा हुई कमाई Sunny Deol की फिल्म Gadar 2 दो महीने बाद 11 अगस्त को रिलीज होनी है. इसके लिए अभी से माहौल बनाया जा रहा है. प्लेटफॉर्म सेट किया जा रहा है. इसी जुगत में ‘गदर’ को दोबारा रिलीज किया गया है. पर इसके बहुत लिमिटेड शोज रखे गए हैं. फिर भी फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही है।
27 लाख का हुआ था कलेक्शन
मेकर्स ने कहा था कि पहले दिन फिल्म को सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. अगर जनता थिएटर में आती है, तो स्क्रीन्स बढ़ेंगी. इसी फैसले के तहत पूरे देश में पहले दिन ‘गदर’ के बस 700 शो रखे गए थे. इसमें ही फिल्म ने 30 लाख रुपए कमा लिए. अभी इस कमाई की असली कीमत आगे बताएंगे. पहले से समझ लीजिए कि 700 स्क्रीन की बात यहां नहीं हो रही है. 700 शो की बात हो रही है. एक स्क्रीन में दिन भर में सुबह, दोपहर, शाम, रात के हिसाब से कई शो रखे जा सकते हैं। दरअसल बीते साल शाहरुख खान 1995 में आई सुपरहिट फिल्म डीडीएलजे को भी फिर से रिलीज किया गया था. शाहरुख खान के जन्मदिन पर बीते साल उन्हें ये तोहफा दिया गया था. इस फिल्म ने दोबारा रिलीज होने पर 27 लाख रुपये का कलेक्शन किया था।
क्या क्या होंगे फिल्म में सीन
अब असल मुद्दे पर आते हैं. गदर इतनी कमाई कर कैसे पाई? इसे 22 साल बाद रिलीज किया गया है. लगभग सबने देख रखी है. इसलिए कम सम्भावना होती है कि कोई देखी हुई फिल्म दोबारा देखने जाए. पर गदर की अपनी एक लेगेसी है. इससे लोगों का इमोशन और नॉस्टैल्जिया जुड़ा हुआ है. इसी ने ऑडियंस को अपनी ओर खींचा है. लेकिन सिर्फ ऐसे लोग ही देखकर फिल्म को 30 लाख तो कमवा नहीं सकते. भारी संख्या में युवा भी गदर देखने गए हैं. कारण है कि किसी को अमरीश पुरी को बड़े पर्दे पर देखना था. किसी को ये देखना था कि इस फिल्म ने अपने जमाने में इतने पैसे कैसे कमा लिए थे ? साथ ही पाकिस्तान और राष्ट्रवाद वाला फैक्टर भी फिल्म से जुड़ा है. इसने भी फिल्म के पक्ष में काम किया है।
11 अगस्त को होंगी ग़दर 2 रिलीज
आपको बता दे की गदर जब 2001 में रिलीज हुई थी, तो इसने भारत में 76 करोड़ 65 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 132 करोड़ के आसपास था. अब देखते हैं, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली गदर 2 क्या करामात दिखाती है।