Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन’ से लेकर ‘बबिता जी’ तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार चंपकलाल को तो जेठया’भी नहीं पाएंगे पहचान। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का बेहद पॉप्यूलर शो रहा है और शो से ज्यादा तो इसके किरदार फेमस हैं। हालांकि कई एक्टर्स अब तक शो को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी रत्ती भर भी कम नहीं हुई है। दयाबेन हो या तारक मेहता, शो छोड़ चुके किसी भी एक्टर को लेकर कोई भी खबर आती है तो फैंस तुरंत जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।
फैंस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर्स के बारे में सिर्फ टीवी पर ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी इंटरेस्टेड रहते हैं। आज हम आपके फेवरेट कैरेक्टर्स के बचपन की तस्वीरें लेकर आए हैं।
दिशा वकानी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे पॉप्यूलर कैरेक्टर दयाबेन का है। जिसे दिशा वकानी निभाती थीं। उन्होंने शो को कुछ सालों पहले ही अलविदा कह दिया, लेकिन शो के मेकर्स को आज तक उनकी जगह लेने वाली कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं मिली। दिशा जितनी नटखट शो में दिखती थीं उतनी ही बदमाश बचपन में भी लगती थीं।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन’ से लेकर ‘बबिता जी’ तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार चंपकलाल को तो जेठया’भी नहीं पाएंगे पहचान
शैलेश लोढ़ा
शो में तारक मेहता का किरदार शैलेश लोढ़ा ने निभाया था। वे गोकुल धाम सोसाइटी के सबसे समझदार मेंबर थे। जेठालाल अपनी हर मुसीबत का हल उन्हीं से पूछने जाते थे। दिशा की तरह ही उन्होंने भी शो अब छोड़ दिया है। शैलेश लोढ़ा के बचपन की इस तस्वीर में वे अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई उनका कितना भी बड़ा फैन क्यो न हो उन्हें पहचान नहीं पाएगा। यहां देखें शैलेश के बचपन की तस्वीर।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन’ से लेकर ‘बबिता जी’ तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार चंपकलाल को तो जेठया’भी नहीं पाएंगे पहचान
सबसे खूबसूरत और हॉट किरदार अब तक बबिता जी का रहा है। साउथ इंडियन आइयर की बंगाली पत्नी बबिता जी पर जेठालाल जान छिड़कते हैं।और फ्लर्ट करने का एक मौका भी अपने हाथ से नहीं जाने देते। बबिता जी का किरदार मुनमन दत्ता निभाती हैं। जितनी खूबसूरत वे आज लगती हैं। उतनी ही प्यारी वे बचपन में भी दिखती थीं।
यह भी पढ़े
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बबीता जी की बढ़ी मुश्किलें, हरियाण में केस हुआ दर्ज
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दयाबेन’ से लेकर ‘बबिता जी’ तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये किरदार चंपकलाल को तो जेठया’भी नहीं पाएंगे पहचान