ब्रेकिंग न्यूज़

फ्री राशन : घर में हैं ये 6 चीजें तो तुरंत बंद हो जाएगा फ्री राशन, जुर्माने के साथ देनी होगी रिकवरी राशि

Free Ration: सरकार द्वारा फ्री राशन देने को लेकर डिजिटल व्यवस्था कर दी है। राजस्थान सहित कुछ राज्यों में दिया जाने वाला फ्री राशन ऑनलाइन मशीन के जरिए रिकॉर्ड किया जाता है। ऑनलाइन पॉश मशीन में रिकॉर्ड भरे जाने के बाद गफलत की आशंका भी न के बराबर रहती है। साथ ही परिवार के सदस्य को ही यह फ्री राशन मिलता है। कोई भी दूसरा व्यक्ति किसी के हिस्से का राशन नहीं ले सकता। लेकिन हाल ही में सरकार ने अपात्र परिवारों पर फ्री राशन को लेकर लगाम लगा दी है। अब से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी शुरू हो गई है, जो फ्री का राशन ले रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों में सभी सुख सुविधाएं होते हुए भी गरीब का हक़ मार रहे हैं। इन परिवारों से अब तक लिए गए राशन की भी भरपाई की जाएगी। 27 रूपए किलो के हिसाब से गेहूं के लिए जुर्माना लगाया जाएगा। पंचायत स्तर पर भी यह कार्रवाई की जा रही है।

1. 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट, मकान या फ्लैट है,
2. जिनके पास गाड़ी, ट्रैक्टर है,
3. जिनके पास एयरकंडीशनर है,
4. जिनकी गांवों में दो लाख रुपए व शहर में तीन लाख रुपए से अधिक की पारिवारिक आय है,
5. जिनके पास 5 किलोवाट की क्षमता का जनरेटर हो या,
6. जिनके पास एक या एक से अधिक हथियार के लाइसेंस हों।

अपात्रता

गरीबी रेखा के मापदंडों में नहीं आने पर
घर में तमाम सुख सुविधा होने बावजूद भी राशन लेने पर
परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में होने पर
पारिवारिक आय मासिक 3000 हजार रूपए से ज्यादा होने पर
APL के लिए पारिवारिक आय 10 हजार रूपए मासिक से ज्यादा होने पर
एक से अधिक जगह राशन कार्ड होने पर

दरअसल वर्ष 2020 में कोरोना की शुरूआत में केन्द्र सरकार ने बहुत बड़ी संख्या में राशन कार्ड जारी किए थे। इन राशन कार्ड के जरिए लोगों को राशन, अनाज, तेल, चीनी आदि उपलब्ध करवाए गए थे। उस दौरान बहुत से अपात्र लोगों ने भी कार्ड बनवा लिए थे और योजना का गलत तरीके से लाभ उठाया था। परन्तु अब सरकार चाहती है अपात्र लोगों को इस योजना से बाहर किया जाए। इसके लिए सरकार उन सभी लोगों को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने का अंतिम अवसर दे रही हैं। यदि अपात्र होने के बावजूद भी किसी ने राशन कार्ड सरेंडर नहीं किए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी औऱ उन्हें दिए गए राशन के बदले भुगतान की वसूली भी की जाएगी।

केवल इनको मिल सकेगा Free Ration

1. ऐसे सभी परिवार जिनके पास खुद का पक्का मकान नहीं है या झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं।
2. भीख मांगने वाले
3. दिहाड़ी मजदूर या कामगार
4. घरेलू काम-काज कर अपनी आजीविका चलाने वाले श्रमिक
5. ड्राईवर तथा कुली व बोझा उठाने वाले श्रमिक
6. भूमिहीन किसान
7. कूड़ा-करकट बीनने वाले
8. राज्य सरकार द्वारा चिन्हित पात्र परिवार
9. वर्ष 2011 में हुई आर्थिक जनगणना में चिन्हित किए गए गरीब परिवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button