FIRST ELECTRIC TRACTOR : भारत में लॉन्च होते ही किसानो के लिए है यह बहुत बड़ी खुशखबरी आ गया है अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसान मस्ती में झूम उठे, जल्दी ख़रीदे ये दमदार ट्रैक्टर। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भविष्य की खेती के लिए शानदार विकल्प बन सकते हैं। मौजूदा वक्त में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख रुपये से शुरू हो जाती है। यह आज के ट्रैक्टर बाजार की तुलना में बहुत महंगा नहीं है। लेकिन एक बार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने पर डीजल के खर्चे से जीवन भर छुटकारा मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक कहा जाता है।
ELECTRIC TRACTOR FEATURE
सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक में कंपनी ने IP67 मानक वाले 25.5 kW की कैपेसिटी का नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी का प्रयोग किया है। इस ट्रैक्टर को डीजल ट्रैक्टरों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम खर्च में इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक इसे घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी ऑफर करती है जिससे आप ट्रैक्टर की बैटरी को मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। यह ट्रैक्टर 2 टन ट्रॉली के साथ काम करते समय 24.9 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 8 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है।
https://www.mpmandibhav.com/maruti-ertiga-facelift/
https://www.mpmandibhav.com/maruti-brezza-cng-car/
ELECTRIC TRACTOR PRICE
इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्माण पंजाब के होशियारपुर स्थित प्लांट में कर रही है और इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस महज 5.99 लाख रुपये है। कंपनी की वेबसाइट सोनालिका डॉटकॉम पर जाकर इसके बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही ग्राहक इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
ALSO READ –
shortage of wheat : सरकार की मुफ्त राशन योजना में गेंहू गायब, किसानो ले लिए इसके मायने ?
FIRST ELECTRIC TRACTOR किसानो के लिए है यह बहुत बड़ी खुशखबरी आ गया है अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर