Fasal Bima Yojana सरकार ने किसानों को दी राहत भारी खबर, अब फसल खराब होने पर मिलेंगा मुआवजा, जल्द करे आवेदन, आज हम आप को पीएम किसान फसल बीमा योजना के बारे मे बताएगे की आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हो और कैसे आवेदन कर सकते हो। आप को बता दे की कई बार ऐसा भी होता की किसान अपने खेत मे काफी मेहनत करता है और उसे कुछ भी फायदा नहीं होता है ऐसे मे कुछ किसान आत्महत्या भी कर लेते हैं। एमपी मोदी ने ऐसी घटनाओं को रोकने और किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा देने लिए केंद्र सरकार सहायता से फरवरी 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू कराया था। इस योजना का उद्देशय प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा देना है। यह योजना से किसान भाइयों को काफी मद्दत भी मिली है और मिलेगी आए जनेते है इस योजना के बारे मे……
पीएम किसान बीमा योजना लास्ट तारिक
आप को बता दे की यह योजना सन 2016 मे फरवरी मे शुरू की गई थी, और अभी तक किसान भाई इस योजना ल लाभ उठा रहे है। अगर आप ने अभी तक पं किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो जल्द कर ले, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे रजिस्ट्रेशन करने अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 तक रखी गई है।
यह भी पढे:-KISAN UPDATE बाजरे की फसल को किसान कैसे बचाये कीट और हानिकारक रोगो से आइये जानते है
पीएम किसान फसल बिमा योजना के लाभ
आज हम आप को बताएगे की आप लोगों को इस योजना से क्या क्या लाभ मिलते है अगर आप की फसल किसी प्राकृतिक कारणों से खरब या बरबाद हो गई है, तो सबसे पहले 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को इसकी सूचना देनी पड़ती है। जिसके बाद बीमा कंपनी किसी अधिकृत व्यक्ति को खेतों का मुआयना करने के लिए भेजेगी। वह व्यक्ति खेतों में खराब हो चुकी फसलों का आकलन कर बीमा कंपनी को रिपोर्ट सौंपेगा। और उसके बाद कारवाही होंगी। यह सब होने के बाद आप को पीएम किसान फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।
Fasal Bima Yojana सरकार ने किसानों को दी राहत भारी खबर, अब फसल खराब होने पर मिलेंगा मुआवजा, जल्द करे आवेदन
पीएम किसान फसल बिमा योजना आवेदन
अगर आप ने अभी तक फसल बीमा योजना मे आवेदन नहीं किया है तो जल्द आवेदन करवा ले, इस प्रक्रिया के द्वारा आप आवेदन करवा सकते है आप को बता दे की किसान फसल बीमा योजनाके तहत आवेदन के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, नजदीकी बैंक ब्रांच, PMFBY वेबसाइट, पोस्ट ऑफिस और बीमा मध्यस्थ (AIDE ऐप) की मदद ले सकते हैं। फसल बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत आप की खराब हुई फहल से जो मुनाफा आप को नहीं मिल पता है। तो सरकार आप को उस फसल का पैसा दे सकती है जितना भी आप का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करगी।
Fasal Bima Yojana सरकार ने किसानों को दी राहत भारी खबर, अब फसल खराब होने पर मिलेंगा मुआवजा, जल्द करे आवेदन