Homeसरकारी योजनामध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने...

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

होली से पहले इस दिन से शुरू होगा फ्री-राशन वितरण, जानिए पूरी डिटेल देशभर में केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गरीबों को इस साल दिसंबर तक मुफ्त राशन बांटा जा रहा है. देश की 80 करोड़ जनता को फ्री राशन का लाभ नियमित रूप से मिल रहा है. अब होली (Holi 2023) के त्योहार से पहले राशनकार्ड धारकों के लिए एक और अच्छी खुशखबरी मिल रही है. इस बार जनता को गेहूं-चावल के साथ बाजरा भी मुफ्त में मिलेगा. अंत्योदय कार्डधारकों को चीनी बांटी जाएगी. जानिए कब से कब तक फ्री राशन मिलेगा

f8ca4c6e8bf72a229ba04d9e0f9dc7ee
मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

5 मार्च से शुरू होगा वितरण

उत्तर प्रदेश में एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन (गेहूं-चावल-बाजरा) का नि:शुल्क वितरण 5 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा है. यह वितरण 20 मार्च 2023 तक चलेगा. यानि अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले की सरकारी राशन की दुकान पर जाकर 5 से 20 मार्च तक अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले महीने में भी गेहूं-चावल का वितरण हो चुका है

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

54a933e057b97616f96ff3bdcca20686
होली तक राशन कार्ड धारकों को मिल मिल जाएगी एक बड़ी खुशखबरी,

कितना मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश में सरकारी राशन की दुकानों पर फ्री राशन (गेहूं-चावल-बाजरा) का वितरण 5 मार्च से शुरू कर दिया जाएगा. इसके तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो (2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) और अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो (14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) नि:शुल्क राशन वितरित होगा.

इस बार राशन कार्ड में क्या क्या मिलेगा

इसमें आप सभी राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड के साथ ही और भी लाभ मिलेगे! इसमें एपीएल और बीपीएल दोनों वर्ग के कार्ड धारकों को लाभ दिया जायेगा! एपीएल कार्ड धारकों कि तुलना में सस्ती दर पर खाद्द सामग्री प्राप्त होगी! इसमें आप सभी को गेंहू चावल तेल डाल चीनी नमक इत्यादि सभी सामग्री आप सभी को प्रदान कि जाएगी ,

सिर्फ इन्ही धारकों की मिलेगा लाभ 

आपको बता देंगे लाभ सिर्फ उन्हीं धारको को दिया जाएगा जो कि पात्र हैं यानी कि जो मुख्य तरीके से गरीब हैं और उनके पास किसी भी तरह की शहर में सरकारी नौकरी है और मकान भी नहीं बना हुआ है सिर्फ वही धारकों को इस योजना का लाभ देने को सरकार ने ऐलान किया है अगर जिसकी सरकारी नौकरी लग रही है और वह राशन ले रहा है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही बिठाई जाएगी तो इसी बीच सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी हुई है जिसमें सिर्फ उन्हीं धारको का नाम है जिनको इस बार दोगुना राशन मिलेगा अगर आपने अगर चेक नहीं करि है लिस्ट तो आप हमारे दिए गए लिंक का प्रयोग कर कर या फिर हमारे दिए गए स्टेप को फॉलो कर कर इस तरह से अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

0e3bacb97073c61a5ac9a4367f5c8229 1
होली तक राशन कार्ड धारकों को मिल मिल जाएगी एक बड़ी खुशखबरी,

कितने कैटेगिरी में वितरित किया जायेगा राशन (Ration will be distributed in how many categories)

ऐसे में राज्य के 12 लाख से अधिक उपभोक्ताओ को सरकारी डिपो में उपलब्ध चावल के लिए 10 रुपये प्रति किलो का भुगतान कर दिया है! इसमें वे लोग ही शामिल है! जिनके पास एपीएल कार्ड है! और जो लोग अपना एपीएल कार्ड बनवाये हुये है और इसका लाभ ले रहे है

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

Free Ration Scheme Update 1
होली तक राशन कार्ड धारकों को मिल मिल जाएगी एक बड़ी खुशखबरी,

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना आ रही है। सभी राशन कार्डधारकों को होली से पहले मुफ्त राशन मिलना शुरू हो जाएगा. इस बात की जानकारी सरकार की तरफ से जारी पत्र में दी गई है

यह भी पढ़े  Gehu Mandi bhav today मध्यप्रदेश की मंडी में गेहू के आज के ताजा भाव : MPMANDIBHAV

फ्री राशन लेने वालो पर सरकार ने दिखाई सख्ती, लाखो लोगो के राशन कार्ड किए जायेंगे रद्द

FIRST ELECTRIC TRACTOR किसानो के लिए है यह बहुत बड़ी खुशखबरी आ गया है अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रही बड़ी खुशखबरी होली पर रंग बिखेरने आ रही है फ्री राशन वितरण योजना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular