किसानों के लिए आफत लेकर आई बारिश, लाखों का अनाज का हो गया नुकसान..
मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार की रात तेज़ बारिश हुई । जिस बारिश का इंतजार कर रहे किसान आज उन्हीं को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। शनिवार की बारिश से बेतुल मंडी में 30 हज़ार से अधिक अनाज की बोरी गिला हो गयी। जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो गया है। वैसे आनाज के बोरे गिला हो गया जो शैडो के बाहर रखे हुए थे ।
शुक्रवार को ही किसानों ने व्यापारियों से जबरदस्त मक्के की फसल बेची थी। जो किसानों से व्यापारियों ने अनाज को तुलाई कर खरीदा था। जिसमे 30 हज़ार से भी ज्यादा अनाज के बोरे बारिश में गिला हो कर खराब हो गया ।
बताया गया कि बेतुल मंडी में शैडो की जगह कम होने की वजह से सारा अनाज की बोरी शैडो क्षेत्र में नहीं होने पर बाहर ही रखा गया था । जो अचानक बारिश होने पर गिला हो खराब हो गया।
व्यापारियों ने बताया कि उन्हें 10 लाख से भी ज्यादा का नुकसान हो गया। मंडी के पास में कोई वेयरहाउस नहीं है , जहां अनाज को रखा जा सकते।
एक किसान है संतोष उसने बताया कि उसका 20 क्विंटल अनाज गिला हो गया। यह अब तूल सकेगा कि नहीं यह कोई नहीं बता सकता । मंडी के सचिव ने बताया कि दो दिन मंडी बन्द थी ।
शुक्रवार को व्यापारियों का अनाज आया था । उन व्यापारियों को अपना अनाज उठाव करना था लेकिन उन लोगो ने नहीं किया।
[…] से मिर्च का राजा कहे जाने वाला […]