Fall In Soybean Prices मध्यप्रदेश में सोयाबीन के दामों में आई भारी मात्रा में कमी मंडियों और प्लांटों में प्रति क्विण्टल चल रही कीमत जानिए तजा अपडेट
Fall In Soybean Prices सोयाबीन के दामों में आई भारी मात्रा में कमी मंडियों और प्लांटों में प्रति क्विण्टल चल रही कीमत जानिए तजा अपडेट। मध्यप्रदेश से कलेकर महानगरों में भी इन दिनों सोयाबीन के के दामों में उतार और चढाव बन रहे है। प्रिय किसान भाइयो जैसा की आप जानते ही होंगे की इन दिनों मंडियों में सोयाबीन की कीमत में भारी मात्रा में गिरावट आ रही है। आज जानिये सोयाबीन के मंडी भाव और प्लांटो में प्रति क्विंटल के हिसाब से कीमत क्या चल रही हैं।
सोयाबीन के ताजा भाव
प्रिय किसान और व्यापारी भाइयो जैसडा की आप जानते ही अभी बाईट कुछ दिनों से सोयाबीन की कीमत में वृद्धि होती देखि जा रही थी। परन्तु अब मध्यप्रदेश और बड़े शहरो में सोयाबीन के ग्राहकों को थोड़ी रहत मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते सप्ताह में सोयाबीन के भाव 5,340 से बढ़कर 5600 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। इस बढ़ोत्तरी के कारण बाजार में सोयाबीन की खरीदी में कमी आने लगी। आइये जानें अभी सोयाबीन की कीमत क्या चल रही है। Fall In Soybean Prices मध्यप्रदेश में सोयाबीन के दामों में आई भारी मात्रा में कमी मंडियों और प्लांटों में प्रति क्विण्टल चल रही कीमत जानिए तजा अपडेट।
इस सप्ताह सोयाबीन के दाम
सोयाबीन की कीमत की बात करे तो विभिन्न महानगरों के प्लांटों में और मध्यप्रदेश में इन दिनों सोयाबीन की कीमत 5,565 से 5,980 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब पर चल रही हैं। वहीं बात करे मंडियों के आवक की तो इसमें कमी हुई है जिसके बाद सोयाबीन की करीब 20 लाख बोरिया आई है। इस लिए एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे है कि सोयाबीन की कीमत में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। जिससे जहां इस बार प्रति क्विंटल 200 रुपये की बढ़त हुई थी तो अब 250 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़त हो सकती है।
Read More – mp mandi bhav soyabin ka mandi bhav today मध्य प्रदेश के मंडी मे आज सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी हलचल
mp mandi bhav makka ka mandi bhav today मध्य प्रदेश का मंडी मे आज के मक्का के भाव को लेकर बड़ी हलचल