खरीफ सीजन की बुआई शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा नकली यूरिया डीएपी ,इस विधि से पता करे खाद असली है या नकली किसानो ने खरीफ की फसल की बुआई शुरू कर दी है और अब यूरिया और डीएपी और अन्य उर्वरक की जरुरत उनको है तो उनकी जानकारी के लिए बता दे की फ़िलहाल मार्केट में नकली यूरिया एवं डीएपी आने लगा है हाल ही में अकोला महाराष्ट्र में नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है इसमें राख और मिटटी से खाद बनाया जा रहा था कृषि विभाग ने छापा मारकर आठ लाख से अधिक नकली खाद की बोरिया पकड़ी है ऐसे में किसानो को सावधान रहने की जरुरत है इसलिए आपको नकली और असली खाद के बिच में क्या अंतर् होता है इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है यहाँ आपको इसकी पूर्ण जानकारी देने वाले है
नकली डीएपी की पहचान कैसे करे
जो डीएपी (DAP)आप खरीद रहे है उसके कुछ दाने अपने हाथ पर रखे और इसमें तम्बाकू का चुना मिलकर कुछ देर के लिए मसले इस दौरान इसमें तेज गंध निकले तो ये असली डीएपी है वही पर असली डीएपी के दाने सख्त भूरे काले रंग के होते है और ये आसानी से टूटते नहीं है जबकि नकली डीएपी के दाने आसानी से टूट जाते है.
खरीफ सीजन की बुआई शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा नकली यूरिया डीएपी ,इस विधि से पता करे खाद असली है या नकली
पोटाश की पहचान
किसान भाइयों असली पोटाश (POTASH)खाद की जानकारी करने के लिए सबसे पहले एक कांच के गिलास में आधा ग्लास पानी लें फिर उसके बाद उसमें एक बड़ी चम्मच पोटाश को डालें तथा कुछ समय रुकने के बाद पानी में पोटाश को चम्मच से घोलें.
आप देखेंगे की यदि असली पोटाश खाद होगा तो उसमें पानी का रंग हल्का लाल तथा गेरुआ रंग का दिखाई देगा लेकिन यदि पोटाश नकली होगा तो आप देखेंगे की पोटाश तो पानी में घुल जाता है लेकीन पानी का रंग सफ़ेद ही रहता है..
नकली सिंगल सुपर फास्फेट की पहचान
सिंगल सुपर फास्फेट (Single Super Phosphate) की असली पहचान करने का तरीका यह है कि अगर इसके सख्त काले, भूरे और बादामी कलर के दाने को किसी पात्र या बर्तन में हल्की आंच पर धीरे-धीरे गर्म किया जाय तो यह फूलते नहीं हैं, बल्कि वैसे के वैसे ही रहते हैं. यह असली सुपर फास्फेट की पहचान है. तथा इसका दाना इतना कठोर होता है की यदि से नाख़ून से इसका 2 भाग किया जाय तो यह आसानी से नहीं टूटते.
खरीफ सीजन की बुआई शुरू होते ही धड़ल्ले से बिक रहा नकली यूरिया डीएपी ,इस विधि से पता करे खाद असली है या नकली
नकली यूरिया की पहचान
यूरिया (Urea) की असली पहचान है इसके समान आकार सफेद चमकदार कड़े दाने की. तथा ये पानी में बहुत आसानी से तथा पूर्ण रूप से घुल जाता है. तथा इसकी दूसरी पहचान यह है की इसको तवे पर हल्की आंच में गर्म करने से इसके दाने आसानी से पिघल जाते है वहीँ यदि आंच को तेज कर दिया जाय तो इसका कोई भी अवशेष नहीं बचता यही असली यूरिया की पहचान है.