EYE FLU: नही थम रहा eye flu का कहर, अभी नहीं बरती सावधानी तो होंगी बड़ी मुश्किल, देखिये पुरी न्यूज़, बिगड़ते मौसम के चलते है देश भरे मे आई फ्लू काफी तेजी से बाद रहा है। इस आई फुल ने पूरे देश ने कहर मचा दिया है। आप को बता दे की इसके मरीजों की संख्या एक सप्ताह से अचानक बढ़ने लगी है। संभाग के सभी जिलों से मरीज इसका इलाज करवाने के लिए इंदौर जा रहे हैं। स्कूल आफ एक्सीलेंस फार आई अस्पताल में जहां पहले इसके एक-दो मरीज आते थे, वहीं अब रोजाना करीब 20 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इसे कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है। यह बीमारी ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग पर देखने को मिली रही हैं।
यह भी पढे:-Eye Flu News तेजी से फैल रहा आई फ्लू से बचने के घरेलू उपाय, आखों के दर्द और जलन से मिलेगा छुटकारा
आई फ्लू के लक्षण
आप को बता दी की इस बीमारी के कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिलते है। आंख लाल होना, पलकों में सूजन आना, आंखे खुलने में परेशानी, धुंधला दिखना आदि समस्या होने लगती है। विशेषज्ञों के अनुसार, आई फ्लू कुछ मामलों में बेहद संक्रामक हो सकता है और पहले से ही संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। बीमारी फैलने का सबसे बड़ा कारण जब संक्रमित लोग बार-बार अपनी आंखों को छूते हैं और अपने हाथों को साफ करना भूल जाते हैं।
किसी व्यक्ति को यदि आई फ्लू हो तो उसकी आंखों में न देखें और न ही उसका रुमाल, तौलिया आदि का उपयोग ना करें। आंखों के सफेद भाग का लाल होने के अलावा भी ज्यादा आंसू आना, आंखों को रगड़ने की तीव्र इच्छा, खुजली या जलन होना, आंखों से चिपचिपे पदार्थ (मवाद) का रिसाव, पलकों में पपड़ी का जमाव होना आदि इसके लक्षण हो सकते हैं। अगर आप के आस पास भी किसी को आई फुल होता है तो आप संभाल के रहे और इन नियमों का पालन करे।
इन बाती को रखे खास ख्याल
आप सभी जानते ही हो की देश भरे मे आई फुल काफी तेजी से फेल रहा है ऐसे मे आप सभी को काफी चूजों का ध्यान रखे, आप को बता दे की लोग इसके लिए मेडिकल से आई ड्राप लेकर उपयोग करते हैं, जो बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यदि आई फ्लू के लक्षण नजर आ रहे हैं तो विशेषज्ञों से इलाज करवाना चाहिए। ताकि आंखों की किस लेयर पर है, यह पताकर बेहतर इलाज दे सके। इससे बचाव के लिए खानपान का ध्यान रखना चाहिए। खानपान में वह आहार शामिल करें जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आए जानते है इसके घरेलू उपाय……..
EYE FLU: नही थम रहा eye flu का कहर, अभी नहीं बरती सावधानी तो होंगी बड़ी मुश्किल, देखिये पुरी न्यूज़
आई फ्लू से बचने के घरेलू उपाय
पहला ग्रीन टी
आप सभी तो जानते ही हो की देश भरे मे आई फुल काफी तेजी से फेल रहा है आज हम आप को आई फुल से बचने का घरेलू तरीका बताएगे जिससे आप को काफी मद्दत मिल सकती है। ऐसे मे आप उससे बचाने के लिए ग्रीन टी बैग्स यूज कर सकतए हैं। आप को बता दे की ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होती है और इससे आंखों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में ग्रीन टी के बैग्स को डालें और फिर इसे आंखों पर रखें। ध्यान रहें कि ये ज्यादा गरम ना हो। इस नुसके से आप को राहत मिलती है।
दूसरा हल्दी
आप सभी तो जानते ही हो की आई फ्लू काफी ते से फैल रहा है ऐसे मे आप हल्दी का यूज कर सकतए है। क्युकी हल्दी मे कई सारे औषधीय गुण पाए जाते है और हल्दी को कई सारे कामों मे भी यूज की जाती है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों की मात्रा भी खूब अधिक होती जिससे आंखों के संक्रमण को रोकने के लिए हल्दी भी मदद कर सकता है। इसका उपयोग कुछ इस तरह किया जाता है। सबसे पहले इसमे गर्म पानी कर लें और इसमें चुटकी भर हल्दी डालें। इसके बाद जब ये पानी गुनगुना हो जाए तो आप इसमें रुई भिगोकर उससे अपनी आंखें पोंठ लें। ऐसा करने से आपकी आंखों की गंदगी साफ होगी और आप से रोग को दूर करने मे उपयोग किया जाता है।
यह भी पढे:-Eye Flu update कई राज्यों में Eye Flu का मचा रहा है कहर, देश अचानक बढ़ने लगे eye flu से बचने के उपाय
EYE FLU: नही थम रहा eye flu का कहर, अभी नहीं बरती सावधानी तो होंगी बड़ी मुश्किल, देखिये पुरी न्यूज़