Eye Flu update कई राज्यों में Eye Flu का मचा रहा है कहर, देश अचानक बढ़ने लगे eye flu से बचने के उपाय, बताया जा रहा है की कई राज्यों में eye flu बहुत तेजी से पाव पसार रहा है। आपको तो पता ही होगा की आंखें हमारे शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो ना केवल व्यक्ति की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि उसका व्यक्तित्व भी बताता है,हमारी आंखों से ही हमारे जीवन में रोशनी होती है इसलिए हम सभी इसकी बहुत देखभाल करते है, लेकिन इन दिनों बहुत से लोग अपनी आंखों से ही परेशान है।
बताया जा रहा है की इस समय मध्य प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को निर्देश देते हुए जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। चिकित्सा अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं वे सभी नेत्र संक्रमण से बचाव करने के लिए आमजन में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका प्रचार प्रसार किया जाये। भोपाल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश पिल्लाई ने से जानें इससे बचने के उपाय
Eye Flu के मरीजों की बड़ी संख्या
जी हाँ MP के अस्पतालों में इस समय आंखों के संक्रमण जैसे कंजेक्टीवाइटिस और आई फ्लू के मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है। कहा जा रहा है की सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट आई हॉस्पिटल्स में मरीज आंखों की समस्या लेकर पहुँच रहे हैं, इसकी वजह ये है कि इस समय नेत्र संक्रमण, आई फ्लू तेजी से फैल रहा है।
Eye Flu update कई राज्यों में Eye Flu का मचा रहा है कहर, देश अचानक बढ़ने लगे eye flu से बचने के उपाय
संकमण से बचने के उपाय
- eye flu से बचने के अपनी आंखों को छूने से पहले हाथ साफ़ पानी दे धोएं।
- यदि किसी को eye flu हुआ हो तो इस संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, रुमाल, आई ड्रॉप आदि घर के अन्य सदस्यों से दूर रखें।
- इस रोग से ग्रसित इंसान को स्विमिंग पूल, तालाब, पोखर आदि में नहाने से बचें।
- eye flu के चलते हमे आंखों के सौन्दर्य प्रसाधनों यानि आई ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करने से बचना चाहिए ।
- आपको यह भी बता दिया जा रहा है की यदि आंखों के पास किसी भी तरह का स्राव होता है तो उसे गर्म पानी में भिगोये साफ़ गीले कपडे से साफ़ करें। कपड़े को फिर से प्रयोग करने से पहले गर्म पानी से धो लें।
- यदि आपकी आंखें लाल हो रही हों तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा नेत्र चिकित्सक को दिखाएँ, बिना उचित सलाह के कोई भी ड्रॉप आंख में नहीं डालें।
Eye Flu update कई राज्यों में Eye Flu का मचा रहा है कहर, देश अचानक बढ़ने लगे eye flu से बचने के उपाय