Homeब्रेकिंग न्यूज़Eye Flu : तेजी से फैलने लगा है ऑय फ्लू, अभी नहीं...

Eye Flu : तेजी से फैलने लगा है ऑय फ्लू, अभी नहीं बरती सावधानी तो चुकानी होंगी बड़ी कीमत, देखिये क्या है बचने के आसान उपाय

Eye Flu : तेजी से फैलने लगा है ऑय फ्लू, अभी नहीं बरती सावधानी तो चुकानी होंगी बड़ी कीमत, देखिये क्या है बचने के आसान उपाय मानसून जब भी आता है, अपने साथ तमाम बिमारियों की पोटली बांध कर लाता है. बारिश की वजह से भले ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती हो, लेकिन इसकी वजह से लोगों को बाढ़ और अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों आंखों की एक बीमारी ने अधिकतर लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. इस बीमारी का नाम कंजंक्टिवाइटिस है, जिसे पिंक आई इन्फेक्शन या आई फ्लू के नाम से भी जाना जाता है।

क्या है Eye Flu के लक्षण 

आपको बता दे की आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता

कैसे होता है Eye Flu

147173 untitled design 2023 07 24t193312769
Eye Flu : तेजी से फैलने लगा है ऑय फ्लू, अभी नहीं बरती सावधानी तो चुकानी होंगी बड़ी कीमत, देखिये क्या है बचने के आसान उपाय

अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है. यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है।

ये भी पढ़िए-Tata Sumo Update अब Tata की खतरनाक Sumo के एडवांस फीचर और किलर लुक के साथ Innova को करेगा मार्केट से बाहर 

क्या करे उपाय

आपकी जानकरी के लिए बता दे की आई फ्लू में तेज दर्द, सूजन और जलन होती है। ऐसे में आंखों को ठंडाई देने से आपको आराम मिल सकता है और यह काम टी बैग से बेहतर कोई नहीं कर सकता है। कुछ तरह की चाय में एंटी इंफ्लेमेटरी और सूथिंग यानी आराम देने वाले गुण होते हैं।अगर आंखें दुखती हैं, संक्रमित हैं या उनमें जलन हो रही है, तो गर्म सिकाई से आपको राहत मिल सकती है। एक अध्ययन में सुझाव दिया गया कि गर्म सिकाई आई फ्लू में आराम मिलता है।

ये भी पढ़िए-PM Fasal Bima Yojana: फसल बीमा की अंतिम तिथि, जल्द करवा ले यह महत्वपूर्ण कार्य, 72 घंटे में देना होता है बीमा कंपनी को सुचना, देखिए पूरी न्यूज़

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular