EYE FLU : बैतूल समते कई जिलों में कहर मचा रहा eye flu, अभी बरत ले आप भी सावधानी, देखिए क्या है इसके देशी उपाय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में तेजी से आई फ्लू का प्रकोप बढ़ रहा है। आई फ्लू को कंजंक्टिवाइटिस या फिर पिंक आइज की समस्या के रूप में भी जाना जाता है। आंखों में होने वाला ये संक्रमण बैक्टीरियल या वायरल दोनों प्रकार का हो सकता है। डॉक्टर कहते हैं, राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ और बारिश के कारण अचानक आंखों की इस बीमारी का खतरा काफी बढ़ गया है।
बैतूल समते कई जिलों में कहर मचा रहा eye flu
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में संचालित सभी स्कूलों और छात्रावासों में आई फ्लू की रोकथाम के लिए एडवायजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी में कहा कि राज्य में कन्जंक्टिवाइटिस के केस बढ़ गए हैं. यह सम्पर्क से फैलने वाली बीमारी है जो घनी आबादी क्षेत्र में अधिक फैलता है इसके साथ ही बैतूल में भी ऑय फ्लू के केसेस दिनों दिन बढ़ते जा रहे है ऐसे में हम सभी को बड़ी सावधानी बरतनी होंगी।
क्या होते है EYE FLU के लक्षण
आपको ऑय फ्लू के लक्षण साफ साफ दिखाई देने लग जायँगे आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है. इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है. जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता है।
ये भी पढ़िए-DAP UREA NEW RATE किसानो के लिए खुशखबरी धड़ाम से गिरे DAP और UREA का रेट जाने आज का नया रेट
क्या करे घर के उपाय
आप ऑय फ्लू का घर पर भी उपचार कर सकते है किन्तु यदि यह ज्यादा बढ़ जाये तो सबसे पहले डॉक्टर को दिखाए नमक का पानी आंखों के संक्रमण के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है. सेलाइन आंसू की बूंदों के समान है, जो आपकी आंखों को प्राकृतिक रूप से साफ करने का एक तरीका है आंखों में संक्रमण होते ही एक गिलास पानी में दो बूंद नींबू का रस या चुटकी भर फिटकरी का पाउडर मिलाकर छान लें और इससे आंखों को धोएं. ये एंटी सेप्टिक की तरह आंखों को संक्रमण पर काम करेंगें।