Evetric Rise इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, 110 Km रेंज के साथ मिलते है कई एडवांस फीचर, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली: एवट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक एवर्टिक राइज इलेक्ट्रिक (Evtric Rise Electric) को पेश कर दिया है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी के द्वारा शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी डीलरशिप के जरिए की जा सकती है।
इसकी बुकिंग के लिए ₹5,000 टोकन अमाउंट के रूप में रखी गई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे।
एवर्टिक राइज इलेक्ट्रिक (Evtric Rise Electric) बाइक के स्पेसिफिकेशन्स:
एवर्टिक राइज इलेक्ट्रिक (Evtric Rise Electric) बाइक में 70V, 40 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ कंपनी 2000W वाला बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर उप्लब्ध कराती है।
कंपनी की माने तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में लगे बैटरी पैक को नार्मल चार्जर की मदद से महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक में लगे बैटरी को फूल चार्ज करके इस बाइक को 110 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 70 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड कंपनी ऑफर करती है।
एवर्टिक राइज इलेक्ट्रिक (Evtric Rise Electric) बाइक के फीचर्स:
एवर्टिक राइज इलेक्ट्रिक (Evtric Rise Electric) बाइक में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन उप्लब्ध कराती है।
इसके साथ ही इस बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी आपको मिल जाता है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को ₹1.60 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम किमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा उप्लब्ध कराई जा रही FAME ।। सब्सिडी के बाद यह किमत कम हो जाती है।