Trendingब्रेकिंग न्यूज़

अप्रैल महीने में 12.67 लाख लोगों ने किया ESIC रजिस्ट्रेशन, 5 साल में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लिया लाभ

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी की सामाजिक सुरक्षा योजना का करोड़ों लोग लाभ उठा रहे है। बीते अप्रैल महीने में लगभग 12.67 लाख नए सदस्य इसमें शामिल हुए। यह नवीनतम आंकड़ा राष्ट्रीय सांख्य कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट ‘भारत में कर्मचारियों के वेतन संबंधी एक रोजगार परिपेक्ष अप्रैल 2022’ का हिस्सा है।

शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक ईएसआईसी से जुड़ने वाले नए कर्मचारियों की कुल संख्या 2021-22 में 1.49 करोड़ हो चुकी है, जबकि वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा एक 1.15 करोड़ था। इससे पहले 2019-20 में 1.5 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ सदस्य इससे जुड़े थे।

कुल नए सदस्यों की संख्या 6.61 करोड़ के पार

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 के दौरान ईएसआईसी की तरफ से संचालित योजनाओं से 83.35 लाख नए सदस्य जुड़े थे। वही सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2022 तक ईएसआई की इस योजना में शामिल कुल नए सदस्यों की संख्या 6.61 करोड़ रही है। यानी लगातार ईएसआईसी की सुविधाओं से कर्मचारी जुड़ रहे और इसका लाभ लें रहे है। बता दें एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन निधि नियामक एवं विकास प्राधिकरण रा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना में शामिल होने वाले नए अंशदाताओं के वेतन भुगतान आंकड़ों पर आधारित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button