Ertiga Price: एर्टिगा ने मचाया भौकाल कीमत के मामले में महिंद्रा की सिटी-पिट्टी की गुल जानिए अलग-अलग वेरिएंट की कीमत से जुडी पूरी अपडेट। भारत के मार्केट में एर्टिगा ने तहलका मचा के रख दिया है। र्टिगा में पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। नई सुजुकी अर्टिगा में नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे कुछ बाहरी बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया जाएगा।
Ertiga Price 9 Variant
जेडएक्सआई एटी, जेडएक्सआई प्लस एटी, जेडएक्सआई सीएनजी, जेडएक्सआई प्लस, वीएक्सआई एटी, जेडएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, एलएक्सआई में उपलब्ध है। इनमें सबसे सस्ता मारुति अर्टिगा वेरिएंट् एलएक्सआई जिसकी प्राइस 8.35 लाख है और सबसे महंगा मारुति अर्टिगा जेडएक्सआई प्लस एटी है जिसकी प्राइस 12.79 लाख है।