HomeautomobileErtiga के परखच्चे उड़ाने आ गयी न्यू Maruti Eeco, स्पोर्टी लुक के...

Ertiga के परखच्चे उड़ाने आ गयी न्यू Maruti Eeco, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई मनमोहित फीचर्स

Ertiga के परखच्चे उड़ाने आ गयी न्यू Maruti Eeco, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई मनमोहित फीचर्स Maruti की कार देश में काफी पसंद की जाती हैं. ये कारें बिक्री के मामले में हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाती हैं. अब कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस कार को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं. यह बहुत बड़ा आंकड़ा है. कई कंपनियों की सभी कारों की बिक्री इस नंबर तक नहीं पहुंच पाई हैं. खास बात ये है कि जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी देती है।

Maruti Eeco में है जबरदस्त फीचर्स (Maruti Eeco has tremendous features) 

Maruti Eeco कंपनी की मौजूदा लाइनअप में एकमात्र कार है, जो कंपनी के हार्ड-प्लास्टिक से भरे बेसिक इंटीरियर डिजाइन की याद दिलाती है. Maruti Eeco पांच या सात सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. सभी में हेडरेस्ट के साथ पतली कंटूरलेस सीटें हैं. Maruti Eeco को बिना एयर कंडीशनिंग के भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS+EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़िए-Maruti की सबसे लोकप्रिय कार Alto 800 ने डेसिंग लुक में करी मार्केट में वापसी ,40kmpl के तगड़े माइलेज पावर के साथ मिलेगा बेहतरीन पावर इंजन

Maruti Eeco का कैसा होंगा इंजन (What will be the engine of Maruti Eeco)

maxresdefault 2023 01 04T124857.594 768x432 1
Ertiga के परखच्चे उड़ाने आ गयी न्यू Maruti Eeco, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई मनमोहित फीचर्स

Maruti Eeco में 1.2 लीटर जी 12 बी पेट्रोल इंजन दिया गया है. साथ ही Maruti Eeco में 73 पीएस की पावर और 98 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकते हैं. सीएनजी वेरियंच में 63 पीएस की पावर मिलती है.यह 85 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह पावर ट्रेन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकती है. जबकि 1 किलोग्राम सीएन पर 20.88 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. अपडेट वेरियंट वर्तमान मॉडल की तुलना में थोड़ा सा महंगा होगा।

ये भी पढ़िए- MP में सीएम शिवराज ने की जनसेवा अभियान के दूसरे चरण की तैयारी, सीखने के साथ मिलेंगे इतने हजार रुपये, जाने डिटेल 

क्या होंगी Maruti Eeco की कीमत (What will be the price of Maruti Eeco)

Maruti Eeco 2023
Ertiga के परखच्चे उड़ाने आ गयी न्यू Maruti Eeco, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे कई मनमोहित फीचर्स

Maruti Eeco की क़ीमत Rs. 5.27 लाख – Rs. 6.53 लाख के बीच चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है।मारुति सुज़ुकी ने Maruti Eeco एमपीवी का अपडेटेड वर्ज़न भारत में 5.13 लाख रुपए की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular