Ertiga Interior : मारुती एर्टिगा अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है और ये भारत ही नहीं बल्कि विदेशी बाजारों में भी काफी पसंद की जा रही है। कंपनी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अर्टिगा को पूरी तरह भारत में बनाया गया है और ये हाल में लॉन्च किए गए अर्टिगा फेसलिफ्ट इंडियन स्पेक मॉडल पर आधारित होगी। लेकिन कंपनी इस वर्जन में कुछ बदलावों के साथ कुछ नए फीचर्स को भी देने वाली है।
इंटीरियर दे नया स्टाइल स्टेटमेंट
इस बार Maruti Ertiga MY 23 के इंटीरियर को थोड़ा Cool & Calm बनाया गया है। हल्के रंगों का उपयोग किया गया है। पीछे की सीटों तक जाने के लिए आसान सिस्टम बनाया गया है. साथ ही नया इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। MY 23 Ertiga को फिलिपींस में आयोजित हुए इंटरनेशनल मोटर शो में डिस्प्ले किया था। डिस्प्ले की गई ये अर्टिगा भारत में मौजूद स्पेक मॉडल की तरह ही दिखती है लेकिन इसमें कुछ अंतर है जो गौर से देखने पर ही समझ आते हैं।
मारुती की एर्टिगा इटेरियल में डिस्प्ले में बदलाव किये गए है। 2023 अर्टिगा में लेफ्ट हैंड ड्राइव विकल्प दिया गया है लेकिन भारत आने पर उसे राइट हैंड में तब्दील किया जाएगा। इसके अलावा ऑप्शनल बॉडी किट और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील को जोड़ा गया है। इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ फीचर्स को जोड़ा है।
अर्टिगा में कंपनी ने 7.0-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है जबकि इसे एक्सपोर्ट मॉडल में 9.0-इंच की की बड़ी यूनिट को लगाया गया है।Ertiga Price:मारुति एर्टिगा 7 सीटर कार ने मचाया बवाल मात्र 1 लाख की डाउनपेमेंट में Ertiga VXI लाये घर जानिए किस्त और ईएमआई
ALSO READ –
Ertiga Interior मारुती की एर्टिगा इटेरियल में हुए बड़े बदलाव मार्केट में सामने आई MY 23 एर्टिगा