ERTIGA CNG : पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं। ऐसे में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों की मांग बहुत बढ़ गई है। ऐसे में खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए, मारुति अर्टिगा के लिए नए सीएनजी वैरिएंट पेश कर चुकी है। कई लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर लोग सीएनजी कार खरीदने पर जोर दे रहे हैं और उनके लिए मारुति सुजुकी जैसी कंपनी आए दिन नई-नई सीएनजी कारें भी लॉन्च कर रही हैं।
अर्टिगा सीएनजी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है। ग्राहकों की मांग बढ़ते ही जा रही है अब ग्राहक हायर-स्पेक ट्रिम्स में भी सीएनजी ऑप्शन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने और बिक्री को बढ़ाने के लिए, मारुति जल्द ही अर्टिगा के लिए नए सीएनजी वैरिएंट पेश कर रही है।
ERTIGA CNG क्या आपको पता है एर्टिगा सीएनजी में मिल रहे 3 नए वेरिएंट और साथ ही देखने मिलेंगे तगड़े फीचर्स
3 NEW VARIANT
मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी रेंज में नए वैरिएंट्स शामिल करेगी। हाल ही में एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, एमपीवी को तीन नए वैरिएंट्स मिलेंगे, जिसमें एक फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी शामिल है। इस समय, Ertiga CNG मॉडल VXI, ZXI और Tour M ट्रिम्स में उपलब्ध है। जल्द ही, यह VXI (O), ZXI (O) और Tour M (O) वैरिएंट्स भी इस में जुड़ जाएगी।
अर्टिगा सीएनजी के अपकमिंग वेरिएंट्स में 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 87 PS तक की मैक्सिमम पावर और 121.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
ALSO READ –
Honda City Facelift आ रही है मार्केट में धूम मचाने जल्द लांच होगी ,होगा ये कार जबरदस्त पॉवरट्रेन
ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च
ERTIGA CNG क्या आपको पता है CNG में मिल रहे है 3 नए वैरिएंट साथ ही शानदार लुक और जबरदस्त फीचर