Ertiga CNG मारुति कंपनी भारतीय मार्केट में पिछले कई सालों से राज करते आ रही है। और भारत के मार्केट में जब भी कोई सीएनजी कार लेने की सोचते है तो दिमाग में सबसे पहले मारुति की सीएनजी कार ही आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मारुति ने मार्केट में अपनी VXI CNG कार को पेश किया था। दुनिया में दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए मारुती ने VXI CNG लांच की, जिस कार को भारतीय मार्केट में अभी भी बहुत पसंद किया जाता है। मारुति की VXI CNG कार में बहुत से शानदार फीचर्स दिए जा रहे है। आइये जानिए एर्टिगा VXI CNG कार से जुडी कुछ खास अपडेट।
VXI CNG CAR COLOR
मारुति कंपनी की वीएक्सआई कार में आपको कलर ऑप्शन में पर्ल मैटेलिक डिग्निटी ब्राउन, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक देखने को मिलेंगे, और साथ इस कार में आर्कटिक व्हाइट, ऑबर्न रेड भी शामिल है। वीएक्सआई कार में स्प्लेंडिड सिल्वर और प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू कलर का विकल्प दिया गया है।
VXI CNG CAR FEATURE
मारुति कंपनी की वीएक्सआई कार में 7 सीटर की सुविधा उपलब्ध है। इस कार में आपको बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे।- मल्टी स्पेक्ट्रम व्हीलपावर, जेनसेट एक्सटीरियर व्यू मिररटच स्क्रीनऑटोमैटिक इस कार में देखने को मिलने वाले है। और साथ में क्लाइमेट कंट्रोल इंजन, स्टार्ट स्टॉप बटनएंटी-लॉक, ब्रेकिंग सिस्टम अलॉय, व्हीलफॉग, लाइट्स – फ्रंटवे, विंडो व्यू, विंडो फ्रंट और भी बहुत से फीचर्स मारुति भी इस कार में उपलब्ध है।
Ertiga CNG: एर्टिगा की VXI CNG कार ने मार्केट में मचाया स्वैग धांसू फीचर्स न्यू कलर ऑप्शन कर रहे सबके दिलो पर कब्ज़ा
read more – Gold Chain Designs लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं ये सोने की चेन , देखिए यूनिक डिजाइंस
VXI CNG CAR PRICE
मारुति अर्टिगा कार की कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 12.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति कंपनी की वीएक्सआई कार वेरिएंट की कीमत 10.44 लाख रुपये है। Ertiga VXI CNG की कीमत 10.44 लाख रुपये और Ertiga ZXI CNG की कीमत 11.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Maruti Suzuki Ertiga 2022 पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जबकि सीएनजी मोड में नई अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति किलोग्राम है।
read more –
Ertiga Interior मारुती की एर्टिगा इटेरियल में हुए बड़े बदलाव मार्केट में सामने आई MY 23 एर्टिगा
Maruti Suzuki Ertiga ने 2023 में इन्नोवा कार सिटी-पिट्टी की गुल महिंद्रा को दी कांटे की टक्कर
Ertiga CNG: एर्टिगा की VXI CNG कार ने मार्केट में मचाया स्वैग धांसू फीचर्स न्यू कलर ऑप्शन कर रहे सबके दिलो पर कब्ज़ा