Ertiga Car Price: छोटा पैकेज बड़ा धमाल कम कीमत में एर्टिगा LXI के बने मालिक सिर्फ इतनी डाउन पेमेंट में घर लाए 7 सीटर कार। भारतीय मार्केट में बहुत सी फैमिली कार मौजूद है, लेकिन जब भी कम कीमत वाली कारों की बातें आती हैं तो सबसे पहले मारुति की एर्टिगा ही सबके जहन में याद आती हैं।
आप भी अगर नए साल में अपने घर के लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपकी निगाहों में अर्टिगा एलएक्सआई भी है तो आप इसे फाइनैंस भी करा सकते हैं। आइए हम आपको अर्टिगा के बेस मॉडल मारुति अर्टिगा एलएक्सआई पर कितना डाउनपेमेंट करना होगा और लोन के साथ ईएमआई कितनी देना होगा इससे जुड़ी खास जानकारी देखें।
Ertiga Car Price LXI Car Loan Downpayment
मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल अर्टिगा एलएक्सआई की एक्स शोरूम में Ertiga Car Price 8.35 लाख रुपये और ऑन रोड Ertiga Car Price 9.32 लाख रुपये है। मिडिया रिपोटर्स के ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार , आप अगर अर्टिगा के बेस मॉडल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने ईएमआई फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9.8 पर्सेंट रहता है तो आपको 8,32,795 रुपये कार लोन मिलेगा।
Ertiga Car Price: छोटा पैकेज बड़ा धमाल कम कीमत में एर्टिगा LXI के बने मालिक सिर्फ इतनी डाउन पेमेंट में घर लाए 7 सीटर कार
इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 17,613 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2.24 लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Ertiga Car ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। Ertiga Car LXI 7 सीटर एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11 km/kg तक की है। Ertiga Car LXI 7 सीटर के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।
Ertiga Car LXI के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला है। मारुति अर्टिगा एलएक्सआई पर मिलने वाले लोन को चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 60 महीने यानी 5 साल तय की गई है और बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Ertiga Car LXI कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।
ALSO READ –
ERTIGA किलर लुक के साथ पेश है धाकड़ एर्टिगा की कार जबरदस्त फीचर के साथ जानिए क्या है इसकी रियल कीमत
Ertiga Car Price: छोटा पैकेज बड़ा धमाल कम कीमत में एर्टिगा LXI के बने मालिक सिर्फ इतनी डाउन पेमेंट में घर लाए 7 सीटर कार