Homeमध्यप्रदेश मंडी भावEPFO Pension Hike: PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अब...

EPFO Pension Hike: PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अब बढ़कर इतने हजार म‍िलेगी पेंशन!

EPFO : सैलरीड क्‍लॉस को ईपीएस (EPS) के तहत म‍िलने वाली न्‍यूनतम पेंशन को बढ़ाने की मांग चल रही है. `ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति` ने न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने के लिए 15 दिन का नोटिस दिया है.

EPFO Pension: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और सैलरी से आपका ईपीएफ (EPF) काटा जाता है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सैलरीड क्‍लॉस को ईपीएस (EPS) के तहत म‍िलने वाली न्‍यूनतम मास‍िक पेंशन को लंबे समय से बढ़ाने की मांग चल रही है. अब इसी को लेकर नया अपडेट यह है क‍ि ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने के लिए लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री को 15 दिन का नोटिस दिया है.

 

EPFO Pension Hike: PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अब बढ़कर इतने हजार म‍िलेगी पेंशन!
EPFO Pension Hike: PF के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी, अब बढ़कर इतने हजार म‍िलेगी पेंशन!

पेंशनर्स की चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में संघर्ष समिति ने कहा है कि ईपीएस-95 (EPS-95) पेंशनर्स की पेंशन राशि बहुत कम है. इसके अलावा चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं.

इस कारण पेंशनर्स की मृत्यु दर बढ़ रही है. पत्र में यह भी कहा गया कि यदि इस पेंशन राशि में 15 दिन के अंदर बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. इसके तहत रेल और सड़क परिवहन को रोकना और सामूहिक आमरण अनशन जैसे कदम उठाने की चेतावनी दी गई है.

समिति ने नियमित अंतराल पर घोषित महंगाई भत्ते के साथ न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है. इसके साथ ही समिति ने उच्चतम न्यायालय के चार अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों के अनुरूप वास्तविक वेतन पर पेंशन भुगतान की मांग भी की है. (एजेंसी भाषा)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular