Emergency Solar Generator बिजली जाने के प्रॉबलम से अब मिलेगा छुटकारा ,अब हर घर मे रहेगा सोलर जनरेटर ,आए जानते है इसकी कीमत
Emergency Solar Generator
बिजली की ज्यादा तर परेशानी गर्मियों के दिनों मे ज्यादा देखने को मिलती है । गर्मी के समय मे अगर लाइट चली जाती है तो पंखा , टीवी बिजली से जुड़ी सारी उपकरण भी चलना बंद हो जाते है ।अब सारी समस्या से मिलेगा छुटकारा देने के सोलर जनरेटर आ गया है। यह बिजली बनाता है। इसे चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती है । यह सूर्य के प्रकास से चार्ज होता है । आउटपुट पोर्ट के द्वारा हम सोलर जनरेटर की बिजली का प्रयोग कर सकते है यह आकार मे छोटा व हल्का होता है। इसे आसानी से कही भी ले जा सकते है।
जाने जनरेटर की किमत
दरअसल हम जिस पावर जेनरेटर की बात कर रहे हैं उसका नाम SR पोर्टेबल्स सोलर जेनरेटर है। इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹17999 है। यह आकार में बहुत छोटा होने के साथ-साथ इसमें आपको एक हैंडल भी मिलता है । जिससे आप इसे चुन सकते हैं। इसे ऊपर उठाएं और इसे कहीं भी ले जाएं। इसका वजन बहुत उपयोगी होता है इसलिए इसे कहीं भी ठीक करना बहुत आसान है। जहां भी आपको बिजली की जरूरत हो, आप उसे निकाल कर वहां इस्तेमाल मे ला सकते हैं।
क्या है खासियत
SR Portables Solar Generator की क्षमता 130 Watt है। और अगर इसकी अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें 2 AC कनेक्टर पोर्ट्स, 100 Watt AC आउटपुट, Li-Ion बैटरी पैक के साथ ही दमदार LED Light भी मिल जाती है जिससे इसका इस्तेमाल आप कैम्पिंग में कर सकते हैं साथ ही साथ घर पर बिजली जाने की स्थिति में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं। और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं। या फिर चला सकते हैं। इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है.
यह भी पढ़ें
Revolt PB-200.k Solar Power Bank लाइट न होने पर बहुत काम आता हैं यह पॉवर बैंक जाने इसकी खासियत
Solar panel update : मुफ्त में सोलर पैनल और भारी बिजली बिल से पाए हमेशा के लिया छुटकारा!
Solar Panel: बिजली बिल से कट गया पीछा, सरकार फ्री में लगवा रही सोलर पैनल, फटाफट करें यह काम
Emergency Solar Generator बिजली जाने के प्रॉबलम से अब मिलेगा छुटकारा ,अब हर घर मे रहेगा सोलर जनरेटर ,आए जानते है इसकी कीमत