Homeऑटोमोबाइल और शेयर बाजारElectricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक...

Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने बुधवार को अपने नए TVS iQube Electric scooter (टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर) को तीन अवतारों में लॉन्च करने का एलान किया। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा।

TVS iqube in  colors  
TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। यह ई-स्कूटर बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट  TVS iQube ST में पेश किया गया है।

Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए
Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए
TVS iQube S
TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ऑन-रोड रेंज देता है।टीवीएस आईक्यूब एस में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है। TVS iQube S चार नए कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

रेंज और स्पीड
स्कूटर का बेस और S वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किमी रेंज देता है। वहीं टॉप-ऑफ-लाइन ST वैरिएंट 140 किमी की रेंज देता है। तीनों वैरिएंट की रेंज पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा है जो सिंगल चार्ज पर 75 किमी की रेंज देता है। TVS iQube और TVS iQube S दोनों की टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है।

 स्पेसिफिकेशंस और रेंज

नए Ather 450X  जनरेशन 3 में 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसकी रेंज 146 km और ट्रू रेंज 105 km है। स्कूटर में अब 6 राइड मोड्स Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco मिलते हैं। यह ई-स्कूटर 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 80 किमी प्रति घंटे है। होम सॉकेट पर 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज सकते हैं, जबकि 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे और 40 मिनट का समय लगेगा। इससे अलग Ather 450 Plus में इको मोड में 85 km की ट्रू रेंज है, और 0 – 40 किमी प्रति घंटे 3.9 सेकंड का समय है।

20210615070340 TVS 2
Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए

दूसरी ओर TVS iQube में 3.4kWh बैटरी पैक है, जिससे iQube और iQube S सिंगल चार्ज में 100 किमी रेंज मिलती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटे की है, जबकि iQube ST में 5.1kWh बैटरी है जो कि 145 किमी की रेंज का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटे की है। वैकल्पिक चार्जिंग केबल के साथ iQube को 5 घंटे से कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

TVS Iqube in price 

TVS iQube सीरीज की कीमत की शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है, जो 1,08,690 रुपये तक जाती है। TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये रखी गई है। वहीं, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये तय की गई है। यह फेम और राज्य सब्सिडी के साथ दिल्ली की ऑन-रोड कीमतें हैं। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
TVS iQube
TVS iQube का बेस वैरिएंट 3.4 kWh की TVS मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। यह एक बार फुल चार्जिंग पर व्यावहारिक तौर पर 100 किमी ऑन-रोड रेंज देता है। इस स्कूटर में  5-इंच का TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट जैसा फीचर मिलता है।
TVS SMARTXONNECTTM प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग फीचर्स के साथ और बेहतर बनाया गया है। वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट के जरिए राइडर को अहम जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़ें

TVS IQUBE SCOOTER आप सभी के लिए आ गयी है ये शानदार स्कूटर ,जो मचाएगी मार्केट में धूम

Hero Xoom 110 हीरो ने दी एक्टिवा को कड़ी टक्कर हीरो ने लॉन्च किया जूम का न्यू स्कूटर

Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये 5 स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज

POWER Full Electric Scooter :- नए अवतार में 126 की रेंज वाली स्कूटर !

TVS iQube Scooter :- टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड नवम्बर में 10,058 यूनिट्स की धमाकेदार बिक्री

Electricity scooter कम दाम मे होगी लॉन्च , इस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओर रेंज जानिए
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular