TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने बुधवार को अपने नए TVS iQube Electric scooter (टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर) को तीन अवतारों में लॉन्च करने का एलान किया। कंपनी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग करने पर 140 किमी की सर्वश्रेष्ठ ऑन-रोड रेंज के साथ आता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 7-इंच टीएफटी टचस्क्रीन और क्लीन यूआई, इन्फिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग जैसी कई इंटेलिजेंट कनेक्टेड फीचर्स, चार्जर, व्हीकल हेल्थ और सेफ्टी नोटिफिकेशंस, कई ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस, और बहुत कुछ मिलेगा।
TVS iqube in colors
TVS iQube सीरीज 11 रंगों और 3 चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। यह ई-स्कूटर बेस वैरिएंट TVS iQube, मिड वैरिएंट TVS iQube S और टॉप वैरिएंट TVS iQube ST में पेश किया गया है।
TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ऑन-रोड रेंज देता है।टीवीएस आईक्यूब एस में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है। TVS iQube S चार नए कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें
TVS IQUBE SCOOTER आप सभी के लिए आ गयी है ये शानदार स्कूटर ,जो मचाएगी मार्केट में धूम
Hero Xoom 110 हीरो ने दी एक्टिवा को कड़ी टक्कर हीरो ने लॉन्च किया जूम का न्यू स्कूटर
Top Mileage Scooters:मात्र 50 हजार मे अपने घर लाये ये 5 स्कूटर,कम दाम मे मिलेगा अच्छा माइलेज
POWER Full Electric Scooter :- नए अवतार में 126 की रेंज वाली स्कूटर !