Homeमध्यप्रदेश मंडी भावElectric SUV :होश उड़ने आ रही है किया की बिग्ग डैडी ,...

Electric SUV :होश उड़ने आ रही है किया की बिग्ग डैडी , क्या महिंद्रा तो दे पाएंगी मात ,लंबाई चौड़ाई में है सबसे ज्यादा, यहां दिखी पहली झलक

Electric SUV:  की शुरुआत होने जा रही है। इस ऑटो एक्सपो में किया ने अपनी
कांसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को पेश किया है। इसे भारत में फिलहाल लॉन्च नहीं किया
जाएगा लेकिन भविष्य में इसे लाया जा सकता है। इस कार को कैलिफोर्निया के डिजाइन
स्टूडियो ने डिजाइन किया है।
इस कार को बनाने में इको फ्रेंडली सामानों का प्रयोग हुआ है। इसमें फ्लैशलाइट मरीन
इकोसिस्टम में जमा कचरे से निर्मित अप साईकिल गई सामग्रियों का उपयोग किया गया है।
आसान भाषा में समझे तो समुद्र में जमा करें को बाहर निकाल कर इसे बनाया गया है। किया ने
अपने बयान में बताया है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

ALso read : YAMAH RX100 :- गर्दा मचाने आ रही है यामाहा की नयी बाइक , अब KMT को भूल जायेंगे छपरी लडके , उड़ेंगे YAMAH RX100 के साथ

Electric SUV

यह कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन ऑपोजिट यूनाइटेड पर आधारित है। बॉर्न इलेक्ट्रिक के जैसे यह
कांसेप्ट मॉडल बोल्ड फॉर नेचर पिलर पर आधारित है। यह इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के कांसेप्ट को
बोल्ड लुक देने में मदद करती है। इस एसयूवी को बेहद एग्रेसिव लुक दिया गया है। इसकी
लंबाई 4930 मिली मीटर, चौड़ाई 2055 मिली मीटर ऊंचाई, 1790 मिलीमीटर और व्हीलबेस
3100 मिलीमीटर का है। इस डाइमेंशन के साथ यह दिखने में बेहद ही आकर्षक लगती है।
किया का कॉन्सेप्ट EV 9 E-GMP प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। यह कंपनी की एक इवी
डेडीकेटेड प्लेटफार्म है। इसमें बैटरी, मोटर, पावर इलेक्ट्रिक सिस्टम और चेसिस शामिल है।
इस प्लेटफार्म का व्हीलबेस स्केलेबल है, यही कारण है कि इसके जरिए कंपनी अलग-अलग
तरह के कारों का निर्माण कर सकती है। इसी प्लेटफार्म पर EV6 को बनाया जा रहा है जिसे
जल्द ही भारत में भेजा जाएगा।

ALso read :- YAMAHA E01 ELECTRIC SCOOTER :- सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ने के लिए आ गई यामाहा की दमदार माइलेज और जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने पूरी जानकारी

Kia KA4 भी हुई पेश
ऑटो एक्सपो में किया कि KA4 भी पेश हुई है। इसके डिजाइन को भी काफी बोल्ड रखा गया
है। इस नई इलेक्ट्रिक कार में बिल्कुल नया एक्सटीरियर और शानदार लुक मिलता है। इसके
एक्सटीरियर को भी कैलिफोर्निया स्थित डिजाइन स्टूडियो ने डिजाइन किया है। इसी डिजाइन
स्टूडियो ने टेलुराइड और 2021 सोरेंटो जैसी ग्लोबल अवॉर्ड विनिंग व्हीकल बनाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular