Electric Scooter :Ola S1 Pro के इलेक्ट्रिक स्कूटर की 181 km रेंज ने सड़को पर मचाई धूम ,कम कीमतों में ब्रांडेड फीचर्स और टच स्क्रीन मीटर ग्राहकों को आ रहा बेहद पसंद देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और कई नए ब्रैंड्स इस सेगमेंट में एंट्री कर चुके हैं. करीब 1 साल के समय में ही ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है. जनवरी महीने में भी इस कंपनी का जलवा कायम रहा. 8 फरवरी 2023 को वाहन पोर्टल के अनुसार, Ola ने बीते महीने 18,274 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. इसमें कंपनी के Ola S1 और Ola S1 Pro मॉडल्स के आंकड़ें शामिल हैं.
Ola S1 और Ola S1 Pro के फीचर्स
दोनों स्कूटर्स की फीचर्स लिस्ट में कोई खास अंतर नहीं है. इनमें अंतर सिर्फ बैटरी पैक का है. दोनों ही मॉडल्स में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट, बैक में एक बाहरी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. इनमें 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है, जिसके जरिए दो हेलमेट रखे जा सकते हैं.
Electric Scooter :Ola S1 Pro के इलेक्ट्रिक स्कूटर की 181 km रेंज ने सड़को पर मचाई धूम ,कम कीमतों में ब्रांडेड फीचर्स और टच स्क्रीन मीटर ग्राहकों को आ रहा बेहद पसंद
एक सिंगल चार्ज कितने km दौड़ेगी
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक देखने को मिलता है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसमें चार राइडिंग मोड्स इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर मोड दिए आगये है। इस ओला ई-स्कूटर में एक हाइपरड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर है जिसका अधिकतम पावर आउटपुट 11.3 bhp और 58 Nm का टार्क जनरेट के साथ आता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro (एस1 प्रो) पर सीमित समय के लिए 10,000 रूपये की छूट देने का एलान किया है। यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक मान्य है। इससे पहले कंपनी ने 18 और 19 मार्च को वीकेंड ऑफर दिया था। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये है।
फुल चार्ज होने में समय
Ola S1 Pro 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है जो फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे 30 मिनट का समय लेता है।
कलर ऑप्शन
Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला एथर 450X Gen 3, बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से है।