HomeautomobileELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह...

ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

 ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple काफी लंबे समय से एक इलेक्ट्रिक सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम कर रही है।  APPLE ELECTRIC CAR के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का नाम टाइटन है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह सबसे लंबे समय से चली आ रही अफवाहों में से एक है। लेकिन कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। Apple कार एक इलेक्ट्रिक वाहन है जिस पर एपल काफी बारीकी से काम कर रही है। APPLE ELECTRIC CAR मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एपल कार में कस्टम-मेड कारओएस दिया जा रहा है। यह टेस्ला इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल किए जाने वाले एक सेंट्रल इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम के जैसा ही है।

maxresdefault 45
ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

क्या होगा एपल कार में खास

APPLE ELECTRIC CAR ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, एपल ने Self-Driving Car को लॉन्च करने के प्लानिंग में काफी देरी कर दी है। कंपनी ने लॉन्चिंग को 2026 तक टाल दिया है। कथित तौर पर कंपनी ने करीब 8 साल पहले ही सेल्फ-ड्राइविंग कार पर काम करना शुरू कर दिया था। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कार की कीमत करीब 81 लाख रुपए हो सकती है। ब्लूमबर्ग को कंपनी के एक सोर्स ने बताया कि कंपनी कार के डिजाइन में कुछ अलग नहीं करेगी, कार में स्टीयरिंग व्हील और पैडल्स होंगे।

MG Wuling Air EV 1
ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

एपल कार की स्पेसिफिकेशन्स

ELECTRIC CAR मर्सिडीज और टेस्लाको टक्कर देने आ रही एपल की धांसू कार में माना जा रहा है कि एपल सिलिकॉन चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ELECTRIC CAR रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चिपसेट एपल के हाई-एन्ड वाले मैक चिप्स के लगभग चार के बराबर होगा। इसे कंपनी के सिलिकॉन इंजीनियर्स डेवेलप करेंगे।

rfmec0e8 byd seal ev
ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

कब होगी लॉन्च

ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार कार की कीमत लगभग 1 लाख डॉलर होगी यानी की लगभग 80 लाख रुपए. लेकिन कंपनी कार की कीमत को और कम करने की प्लानिंग कर रही है। इसकी ELECTRIC CAR बात अगर लॉन्च डेट की करें तो कंपनी 2026 में कार मार्किट में पेश कर सकती है।

ये भी जरूर पढ़े 

Maruti Suzuki Dzire युवा दिलो की धड़कन मारुती सुजुकी , अब नए वेरियंट में बेहतरीन लुक जबरदस्त माइलेज के साथ

Mahindra Thar अब हर घर मे होगी thar ,चालू हो गया है धमाकेदार ऑफर

Samsung Galaxy S23 Ultra आ गया है valentines ऑफर नए फोन पर तगड़ी डील यह मिल रहा है आपको 33,000 रुपये की बचत पर जल्दी बुक करे

Tata punch का गेम बजाने आ रही है Hyundai की ये Luxury Car , बेहतरीन और धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तूफान

ELECTRIC CAR आने वाली है Apple की नई कार आईफोन की तरह करेगी ये काम जानिए कब होने वाली है लॉन्च

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular