EICHER ELECTRIC TRUCK : बाकि सभी ट्रको को पछाड़ने आ गया है यह इलेक्ट्रिक ट्रक बिना पानी ,डीज़ल और पेट्रोल के, इलेक्ट्रिक बाइक, कार, स्कूटर , ट्रैक्टर के बाद अब आयशर का इलेक्ट्रिक ट्रक आ गया है। इस इलेक्ट्रिक ट्रक को हेवी ड्यूटी और रेंज के साथ पेश किया है। इसे आयशर कम्पनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है। और कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक ट्रक का नाम आयशर प्रो 2049 रखा है।
EICHER PRO 2049
कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक ट्रक को ऑटो एक्सपो में GO Green, GO Clean” के मैसेज के साथ लॉन्च किया है। इस मेसेज से यह प्रतीत होता है है अब आयशर कम्पनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कूदने के लिए तैयार है। इस शानदार इलेक्ट्रिक ट्रक में 64kWh का हेवी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बैटरी सिंगल चार्ज में 174 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
EICHER ELECTRIC TRUCK SPECIFICATION
इस ट्रक में ड्राइवर सीट के अलावा 2 पैसेंजर सीट्स दी गई है जो इसे और भी खास बनाती है। इसमें 12 वोल्ट का चार्जिंग सर्किट मिल जाता है, और एक एलईडी स्क्रीन भी देखने को मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर हैंड ब्रेक भी दिया गया है। कंपनी ने इस ट्रक के केबिन को भी शानदार बनाया है।
EICHER ELECTRIC TRUCK PRICE
इस आयशर के इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत में बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नही किया गया हैं इसके लॉन्चिंग डेट में कन्फर्म नहीं बताया गया है। लेकिनखबरों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी, इस ट्रक को आम भी आदमी भी आसानी से खरीद सकेगा।
ALSO READ –
Sariya ke bhav : अभी नहीं तो कभी नहीं, इतने सस्ते मिल रहे हैं सरिया-सीमेंट-ईंट, फटाफट बनवाएं मकान
FIRST ELECTRIC TRACTOR किसानो के लिए है यह बहुत बड़ी खुशखबरी आ गया है अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
EICHER ELECTRIC TRUCK बाकि सभी ट्रको को पछाड़ने आ गया है यह इलेक्ट्रिक ट्रक बिना पानी ,डीज़ल और पेट्रोल के जानिए कीमत