Homeब्रेकिंग न्यूज़Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे...

Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दाम

Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दामसरकार की अपील के बाद खाद्य तेल निर्माता कंपनियों ने कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच मदर डेयरी ने ’धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। फॉर्च्यून, जेमिनी जैसे ऑयल ब्रांड्स के तेल की कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है।

धारा ने घटाए अपने दाम 

धारा ने सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में कटौती की है। मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है। धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है।

यह भी पढ़े – शिवराज सरकार करने जा रही 2 लाख तक कर्ज माफ़ ,जिसमे 11 लाख डिफाल्टर किसानो को होगा फायदा लिस्ट में चेक करे अपना नाम

Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दाम

 

Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दाम
Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दाम

फॉर्च्यून ने घटाए अपने दाम

ऑयल ब्रांड फॉर्च्यून की और जेमिनी एडिबल एंड फैट्स इंडिया ने अपने ऑयल ब्रांड जेमिनी की कीमत में 5 रुपये से 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का फैसला किया है। कंज्यूमर अफेयर के डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक 2 मई को ग्राउंडनल ऑयल के दाम 189.95 रुपये प्रति लीटर, मसटर्ड ऑयल 151.26 रुपये प्रति लीटर, सोया आयल 137.38 रुपये प्रति लीटर, सनफ्लावर आयल 145.12 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़े – Sariya Rate Today: लम्बे अर्शे बाद सरिया सीमेंट की कीमतों में बड़ी हलचल, सरिया के रेट में ताबड़तोड़ गिरावट,देखिए आज के ताजे रेट

  • सरसों तिलहन – 5,105-5,200 (42 फीसदी कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,790-6,850 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,660 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,535-2,800 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 9,980 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 1,595-1,665 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 1,595-1,715 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,780 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,380 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन दाना- 5,365-5,415 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज- 5,115-5,215 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़े – Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू के हुस्न के आगे आलिया मलाइका भी है फीकी, सोनू के बोल्ड लुक ने किया सोशल मिडिया का पारा हाई

Edible Oil Price खाने के तेल में हुई ताबड़ तोड़ गिरावट देखे आज का दाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular