HomeTrendingED ने 4 साल में 67,000 करोड़ किए जब्त:छापेमारी में मिले नोटों...

ED ने 4 साल में 67,000 करोड़ किए जब्त:छापेमारी में मिले नोटों के बंडल

ED हाई प्रोफाइल केसेज में अपनी छापेमारी को लेकर फिर सुर्खियों मैं हैं। ED एक हफ्ते के अंदर बंगाल की ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी से 50 करोड़ रुपए से अधिक कैश और 5 किलो से ज्यादा सोना बरामद कर चुकी है।

ED की छापेमारी के बाद अर्पिता के घर से बरामद नोटों के ढेर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। नोटों के बंडलों को देखकर आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर इतने पैसों का होता क्या है?

जांच के लिए ED को होता है छापा मारने का अधिकार

ED, CBI, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मनी लॉन्ड्रिंग, इनकम टैक्स फ्रॉड या अन्य आपराधिक गतिविधियों में जांच, पूछताछ, छापेमारी करने और चल-अचल संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार होता है।

ये एजेंसियां जब्त पैसे को अपनी कस्टडी में लेती हैं और फिर अदालत के आदेश से या तो उस पैसे को आरोपी को वापस कर दिया जाता है या फिर वो सरकार की संपत्ति बन जाता है।

इस सवाल का जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विराग गुप्ता से बात की।

विराग ने कहा, ‘’केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे-ED, CBI और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किसी मामले की जांच के लिए छापा मारने का अधिकार होता है। इन एजेंसियों को जांच करने का जो अधिकार होता है, उसके दो हिस्से होते हैं- एक गिरफ्तारी और पूछताछ और दूसरा उससे संबंधित सबूत इकट्ठा करने के लिए छापेमारी।’’

”जांच एजेंसिया जो छापे मारती हैं वो अलग-अलग सूचनाओं पर आधारित होती हैं, इसलिए जरूरी नहीं है कि एक आरोपी के यहां एक ही बार छापा मारा जाए बल्कि छापेमारी कई चरणों में हो सकती है।’

also read

Sariya cement Rate Today:सरिया सीमेंट के भाव धड़ से गिर गए जानिए आज के ताजा भाव

Aaj ka sone ka rate: सोना हुआ काफी सस्ता, चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम

Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट

Wednesday Ka Rashifal:आज इन राशि वाले लोगोका बदलने वाला हे भविष्य

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular