EASY MY TRIP :
ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners )ट्रेवल से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी है। आज ,मंगलवार को अपर सर्किट के साथ शेयर को 65.90 रूपये पर पहुंच गया है। ईजी ट्रिप प्लानर्स अपने शेयर होल्डर्स को बोनस शेयर देने के साथ स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 65.90 रुपये है।
1 SHARE PAR 3 BONUS SHARES
ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners )ट्रेवल से जुड़ी सर्विसेज देने वालीई कंपनी है। ईजी ट्रिप प्लानर्स शेयर होल्डर्स को 1 शेयर पर 3 शेयर दे रही है। मतलब 1 शेयर के बदले 3 शेयर बोनस ,कंपनी हर 1 शेयर पर 3 शेयर बोनस देंगी। इसके अलावा कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है। मतलब ट्रेवल कंपनी अपने शेयर बांट रही है। इसमें 1 शेयर बदले 2 शेयर मिल रहे है। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट आज मंगलवार है। कंपनी का मार्केट कैप 9813 करोड़ रुपये है।
सेकंड टाइम बोनस
Easy Trip Planners इस साल दूसरी बार बोनस शेयर दिया है। इससे पहले, ट्रेवल कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिया था। और 28 फरवरी 2022 बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट थी।
ईजी ट्रिप प्लानर्सका आईपीओ मार्च 2021 में आया था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 186-187 रुपये था।
ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर बीएसई पर 206 रुपये पर और NSE पर 212.25 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए थे।
Business Idea : जानिए कैसे करे Namkeen से Business की शुरुआत आइए जानते हैं
2022 KI BEST CAR : साल 2022 में लॉन्च हुयी ये बेस्ट कार ,जिन्होंने कंपनी को दिया करोडो का मुनाफा
Flipkart offer : अब आप flipkart से बेस्ट स्कूटी भी खरीद सकते हो 76,000 में लाये घर !
PETROL DIESEL NEW RATE : पेट्रोल डीजल ने नए भाव आ गए है जानिए कितना है इनका प्राइज
EASY MY TRIP