ई श्रम कार्ड बनवाने पर मिलेंगे ये बड़ी सुविधा , ऐसे करे आवेदन ..
देश मे दो तरह के मजदूर वर्ग है – संगठित और एक असंगठित । संगठित वर्ग यह नाम से जाहिर होता है कि ये कामगारों की श्रेणी में ऑर्गेनिस्ड क्षेत्र है जहां वेतन और बाकी सुविधाओं का एक खाका होता है जबकि असंगठित वर्ग जिसका जीवनव्यापन आसान हो सके और उन्हें समय पर रोजगार मिल सके ।
सरकार उन्हीं असंगठित वर्गों के लिए ई-श्रम कार्ड पोर्टल लांच किया है । यह कार्ड पिछले साल अगस्त में ही लांच हो गया है । इस कार्ड के द्वारा देशभर के 38 करोड़ कामगारों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ई-श्रमिक कार्ड योजना में गरीब मजदूरों को उनके क्षमता और कौशल के अनुसार रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in के जरिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
तो आइए जानते हैं ई-श्रम कार्ड के लिए आप कब और कैसे आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकते है ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन
ट्यूटर, घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।
ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) से मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा कवर
ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card) बनने से आवेदन करने वाले कर्मचारी को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसमें सरकार की ओर से एक साल का प्रीमियम दिया जाएगा।
यदि कोई पंजीकृत कर्मचारी किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसकी मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में उसे 2 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक रूप से विकलांगों के लिए बीमा योजना के तहत एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे करे रेजिस्ट्रेशन
ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (eshram.gov.in) पर जाएं। होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइन नंबर पर ओपीटी आएगा।
इसे दर्ज करें।
इससे पंजीकरण पेज खुल जाएगा। आवेदन फॉर्म को पूरा भरना होगा। मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दें।
इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों को ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा।
जिन श्रमिकों के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह नजदीकी सीएससी पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – पंजीकरण के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है। इस पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों को सरकार मार्च तक 500 रुपये महीना दे रही है वहीं, अन्य राज्यों में उन्हें पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए तक का बीमा मिलता है।
इसके तहत दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थायी रूप से विकलांग होने पर दो लाख और आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपए की अनुदान राशि मिलती है। विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा के लाभ भी मिलते हैं। आपदा या महामारी की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारों से मदद मिलने में आसानी होती है।
[…] का आम बजट में पेश होना है और यह बजट […]