E-SHRAM CARD DESK UPDATE : आपके पास अगर ई-श्रम कार्ड है तो ये न्यूज़ आपके लिए खुशखबरी लाई हैं |
नई दिल्ली :आप अगर असंगठित वर्ग से संबंध रखते हैं ,अगर आपका ई-श्रम कार्डधारकों के लिए सरकार नई-नई पॉलिसी शुरु कर दी हैं | जिसका आप आराम से लाभ उठा सकते हो | इसके लिए कुछ नियम तय किए गए हैं | इन खातों में 1,000 रुपये राशि डाली गयी हैं | जिसका फायदा लोग आराम से उठा रहे हैं | आपके अकाउंट में अगर पैसे नहीं आए हो तो चिंता की कोई बात नहीं हैं |आपको कार्ड में सुधार करने की जरूरत हैं | अगर आपकी किस्त नहीं आई हैं तो फिर आपको कुछ बदलाव करने की जरूरत हैं |
आपको इसके लिए श्रम कार्ड और आधारकार्ड को अपडेट करने बेहद जरुरी हैं | आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना हैं आयकर विभाग के दायरे में सम्मिलित ना हो | आप असंगठित क्षेत्र के मजदूर होना आवश्यक हैं और बैंक खाता कार्डधारक के नाम का हों चाहिए |
आपको अपना श्रम कार्ड के पैसे देखने के लिए आपको स्टेप का प्रयोग करना होगा
आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाने की जरूरत हैं उसके बाद पासबुक में एंट्री करनी होगी आप आप पासबुक में श्रम कार्ड का पैसे देख सकते हो इसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग को खोलने की जरूरत होगी अब आप बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक करे | अगर इसका आपको लाभ प्राप्त नहीं हुआ हैं तो मोबाइल में E-SHRAM CARD को अपडेट करने की जरूरत होगी और गलत जानकारी को सुधार भी सकते हो,और आपको पैसे मिल जाएंगे |
Also Read
खुद को अपनी मां की मौत की जिम्मेदार मानती है सनी लियोन,पोस्ट शेयर करके कह दी अपने दिल की बात
HDFC BANK : क्रेडिट कार्ड वालो को देने होंगे ट्रांसजेक्शन पर चार्ज
PENSION UPDATE : मात्र 110 रुपये ख़र्च कर अब ग़रीब भी बन सकते है लखपति