DUCATI DESERT X 2023 मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है लॉन्च हुई डुकाटी की धांसू बाइक दमदार इंजन के साथ
DUCATI DESERT X 2023 मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है लॉन्च हुई डुकाटी की धांसू बाइक दमदार इंजन के साथ कंपनी Ducati India ने अपनी नई बाइक Ducati Desert X को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। सभी न्यू 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में 17.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। बाइक के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है। यह एक एडवेंचर बाइक है ,और यह एक ऑफ रोडर बाइक है। यह ऑफ रोडर होने के बावजूद भी लोगो की काफी पसंदीदा बाइक्स में एक है।
DUCATI DESERT X
नई 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी बुकिंग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद,बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में सभी डुकाटी इंडिया डीलरशिप पर खुली है। डुकाटी डेजर्ट एक्स का मुकाबला ट्रायम्फ टाइगर 900 रैली और होंडा अफ्रीका ट्विन से होगा।
DUCATI DESERT X 2023 मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है लॉन्च हुई डुकाटी की धांसू बाइक दमदार इंजन के साथ
DUCATI DESERT X PRICE
नई 2023 डुकाटी डेजर्ट एक्स को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। 17.91 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली डेजर्ट एक्स केवल स्टार व्हाइट सिल्क पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी। कीमत की बात करें तो इस डुकाटी बाइक की कीमत 17 लाख 91 हजार रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) तय की गई है। बता दें कि इस शानदार बाइक की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इस बाइक की डिलीवरी भी अगले महीने से शुरू हो जाएगी।
DUCATI DESERT X FEATURE
इस डुकाटी बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग फैसिलिटी के साथ 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर की सुविधा मिलेगी। इस बाइक के साथ कंपनी व्हील कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, Bosch IMU और इंजन ब्रैक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। डुकाटी ने अपनी इस बाइक में एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है। DUCATI DESERT X में आपको ट्विन पोड हेडलाइट भी देखने मिलेंगे।
यह भी पढ़े :-
Royal Enfield Interceptor and Continental GT 650 होगी कंपनी की सबसे महंगी बाइक,जाने क्या है खास
DUCATI DESERT X 2023 मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है लॉन्च हुई डुकाटी की धांसू बाइक दमदार इंजन के साथ