Dosa
नई दिल्ली। डोसा एक बहुत ही फेमस साउथ इंडियन डिश है जिसे लगभग हर कोई पसंद करता है। लेकिन जब बात आती है इसे बनाने की तो काफी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अक्सर ऐसा होता है कि जब आप डोसा बनाते हैं तो इसका बैटर तवे पे चिपक जाता है एक शानदार परफ़ेक्ट डोसा बना पाना भी किसी कला से कम नहीं है। ऐसे में जिसे डोसा बनाना नहीं आता है, उसके लिए मार्केट में एक नई तकनीक आ गई है। जिससे वह बहुत ही आसानी से डोसा बना सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेज़ी से एक डोसा प्रिंटर की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें डोसा के बैटर को डाल देने पर आपके सामने एक परफ़ेक्ट डोसा बन कर आ जाता है। यह एक प्रकार का किचन अप्लायंस है, जिस की मदद से आप बिना घंटों किचन में खड़े हुए भी पेपर डोसा और अन्य प्रकार के डोसा बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।
जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए वैसे ही लोगों ने इसपर अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिये। बहुत से लोग हैं जिन्हें यह मशीन बहुत काम की लगी वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होनें इस मशीन को बेकार करार दिया।
एक यूजर ने इस मशीन को ‘बेकार इनोवेशन’ बताते हुए कहा है कि डोसा बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है बल्कि सब से मुश्किल काम है इस का बैटर बनाना और जब आप सब से मुश्किल काम खुद ही कर रहे हैं तो फिर इस मशीन का क्या उपयोग है?
वहीं एक यूजर ने कहा है कि जब आपको खुद से चटनी और सांभर बनाना है और यहां तक की आपको बैटर भी खुद से ही तैयार करना है तो इस मशीन पर अपने 15 हज़ार रुपये और अपनी बिजली बर्बाद करना तो सरासर बेवकूफी है।
also read
Aaj Ka Sone Ka Bhav: सोना ग्राहकों को मिली खुशखबरी फिर घट गई कीमत
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट
Bold Web Series: उल्लू टीवी की इन सीरीज में है बेहद बोल्ड कंटेट