Homeऐग्रिकल्चरSoyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये...

Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन

Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन रबी सीजन की फसलों की कटाई के बाद अप्रैल से ही गर्मी भी बढ़ने लगी है। इस समय जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था है, वह जायद की खेती यानी कि मूंग उड़द की बुवाई कर चुके हैं। किसानों को Soyabean की खेती से पहले अप्रैल-मई एवं जून माह में कौन-कौन से कृषि कार्य किया जाना चाहिए, कृषि विशेषज्ञ इस विषय में क्या राय देते हैं। खेती किसानी के कार्य वर्षभर चलते रहते हैं

  • मानसून की प्रथम वर्षा होने पर खरीफ फसलों के लिए खेत की अंतिम तैयारियों पर अधिक ध्यान दें।
  • खरीफ फसलों की आवश्यकता अनुसार खाद्य, बीज, उर्वरक एवं बीज उपचार हेतु दवाएं तथा जैव उर्वरकों की व्यवस्था करें।
  • Soyabean के लिए बीज उपचार में फफूंद नाशक तथा उसके बाद जैव उर्वरक लगाकर ही खरीफ फसलों की बोनी करें।
  • वर्षा कालीन सब्जियों की बोनी कतार पर व पौध की दूरी अनुशंसा अनुरूप ही रखें।
  • खरीफ प्याज टमाटर बैंगन मिर्च आदि की पौध तैयार करें।
  • खेत की गहरी जुताई करवाए।
  • सोयाबीन के उन्नत बीज की व्यवस्था करें।
  • फसल विविधीकरण के अंतर्गत दो-तीन गुणवत्ता युक्त प्रजातियों का प्रबंध अवश्य करके रखें।
Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन
Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन

यह भी पढ़े – Mahindra Bolero Neo Plus:-अब इंतजार हुआ ख़त्म MG Hector को पीछे छोड़ने आ रही है महेन्द्रा कार जाने कीमत

गोबर की खाद उपयोग 

Soyabean गोबर की खाद को प्राचीन काल से ही एक जैविक उर्वरक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। यह गाय, घोड़े, भैस, बकरी व भैड़ के गोबर के उपयोग से बनाई जाती है। गोबर जितना दिन पुराना होगा, मिट्टी की उर्वकता उतनी ही अच्छी होगी। गोबर की खाद सौ प्रतिशत प्राकृतिक होती है। वर्तमान समय में यह रासायनिक उर्वरक से होने वाले हानिकारक रोगों से बचने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस जैविक खाद का उपयोग सभी प्रकार के पौधों के लिए किया जा सकता है। छोटे पेड़-पौधे और गार्डन से लेकर बड़ी फसलों की मिट्टी को तैयार करते समय 20 से 30 प्रतिशत गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ध्यान रखें कि मिट्टी में इसे मिलाने के लगभग एक हफ्ते बाद ही रोपाई शुरु करें।

यह भी पढ़े – RBI आरबीआई की नए गाइडलाइंस मार्केट में जल्द आएगा 1000 का नोट , 2000 का नोट इस तारिक तक करे जमा

Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन
Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन

दलहनी पौधों की खेती से बढ़ती उर्वरक समता

Soyabean दलहनी पौधे पर्यावरण के साथ-साथ मृदा के स्वास्थ्य में भी सुधारक होते हैं। दलहनी पौधे मृदा स्वास्थ्य, जल की कमी, वैश्विक तपन, जैव विविधता, नाइट्रोजन की कमी आदि से मिट्टी में होने वाली समस्याओं में बहुत मददगार होते हैं। दलहन फसल मिट्टी की उत्पादन क्षमता और मृदा की उर्वरता बनाये रखने की अपनी सहज भूमिका अदा करते हैं। इन पौधों की जड़ों में राइजोबियम बैक्टीरिया पाये जाते हैं, जो हवा में मौजूद नाइट्रोजन का मृदा में स्थिरीकरण करते हैं। इससे मृदा में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है और इससे आगे उगने वाली फसलों को भी फायदा होता है। इन फसलों की कटाई Soyabean के पश्चात इनके अवशेष मृदा में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाते हैं

यह भी पढ़े – Petrol Diesel Price Today जनता को मिली बड़ी राहत पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट देखे आज के ताजा भाव

Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन
Soyabean सोयाबीन की दोगुना पैदावार के लिए बुआई से पहले करे ये काम होंगी बम्पर उत्पादन

सब्जियों के अवशेषों का उपयोग 

लोग अक्सार बची सब्जियों, फूलों और अनाज आदि को कूड़े के तौर पर फेंक दिया करते हैं। लेकिन इसका उपयोग खेत की मिट्टी का उपजाऊपन बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। आपको बता दें कि इन अवशेषों को इकट्ठा कर खेतों में डालकर जुताई करें। यह मिट्टी की उर्वराशक्ति को काफी मात्रा में बढ़ा देता है। किसान को चाहिए कि फसलों Soyabean के बचे हुए अवशेष जैसे गेंदा के पौधे, मक्का के पौधे, उर्द, मूंग, टमाटर, लौकी आदि

यह भी पढ़े – PM Kisan Yojna किसानो की हुई बल्ले बल्ले 6000 के बदले आएंगे 10000 रूपये जानिए पूरी जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular