Dizo Watch D2 यदि आप भी खरीदना चाहते है स्मार्ट वॉच तो यह है आपके लिए सुनहरा अवसर ,पाए 2,000 से भी कम कीमत में जबरदस्त स्मार्टवॉच
Dizo Watch D2
डीजो कंपनी ने एक जबरजस्त फीचर्स वाली स्मार्टवॉच लांच की है। पिछले साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच DIZO Watch D का साल 2023 वेरिएंट DIZO Watch D2 लॉन्च की गई है। इस स्मार्टवॉच में आपको कई सारे मल्टीटॉस्किंग फीचर्स भी दिए जा रहे है बेहद शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 1999 रुपये रखी गई है। जल्द ही यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। स्मार्टवॉच की कीमत मात्र 1999 रुपये रखी गई है और यह 10 फरवरी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। हालांकि आप यह स्मार्टवॉच सीमित समय के लिए 1799 रुपये की आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। (फ़ोटो: DIZO)
Dizo Watch D2 की कीमत
Dizo Watch D2 की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 10 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ड से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस वॉच पर 200 रुपये की छूट भी मिलेगी।
Dizo Watch D2 की स्पेसिफिकेशन
Dizo Watch D2 में 1.91 इंच की बड़ी कलर डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। Dizo Watch D2 का केस एल्यूमीनियम पॉलीकार्बोनेट की बनी है और स्ट्रैस डिटैचबल है। वॉच के साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा और 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Dizo Watch D2 में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के लिए SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंटर और ड्रिंकिंग वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स हैं। इस वॉच में कॉलिंग फीचर है और कॉलिंग के लिए डायल पैड भी है। इसमें फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक भी किया जा सकता है। इनकमिंग कॉल को म्यूट करने की भी सुविधा है।Dizo Watch D2 में कॉलिंग के दौरान न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा। डीजो की इस वॉच में 260mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है। कॉलिंग फीचर के साथ बैटरी बैकअप 3 दिनों का है।
यह भी पढ़े
Pathan Full Movie Download – Filmy4wap [4K, HD, 1080p 480p, 720p] Watch Online in OTT 2023
Dizo Watch D2 यदि आप भी खरीदना चाहते है स्मार्ट वॉच तो यह है आपके लिए सुनहरा अवसर ,पाए 2,000 से भी कम कीमत में जबरदस्त स्मार्टवॉच