HomeमनोरंजनTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश तारक मेहता शो में जल्द होने वाली है दयाबेन की वापसी, क्या फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस? मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है। टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में है। इस शो के सभी फेमस और पसंदीदा कलाकार शो छोड़ चुके हैं. इन कलाकारों भी हम सबकी फेवरेट दयाबेन भी शामिल हैं। इस बीच खबर आई है कि जल्द ही तक तारक मेहता शो में दयाबेन की वापसी होना वाली है।

1 282 1
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

मतलब नवरात्रि के अवसर पर हमें अपनी फेवरेट दया भाभी का गरबा डांस देखने को मिल सकता है. मेकर्स शो में मेकर्स लगातार दिशा वकानी के लिए शो में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। तारक मेहता शो में जेठालाल और दया की जोड़ी दर्शक खास पसंद करते हैं।लेकिन साल 2015 में दयाबेन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया था।

https://www.instagram.com/p/CYxfzDGPcZ_/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

इस वजह से इस किरदार को नया एक्टर भी अभी तक नहीं मिल पाया है। समय समय पर इस शो के किरदार गायब रहते हैं जिन्हें दर्शक काफी मिस करते है। कि शो के मेकर्स टीआरपी के गेन करने के लिए पुराने के किरदारों को वापस लाने के प्लान में हैं।तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही बावरी की एंट्री होने वाली है। जी हां आपने सही सुना, शो में नविना वाडेकर यानि बावरी की वापस से एंट्री होने वाली है। उनकी एंट्री को लेकर मेकर्स ने कहा हम ऐसी एक्ट्रेस को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते।

दिशा वकानी ही होंगी दयाबेन

दयाबेन दो महीने से भी कम समय में शो में वापसी करने आ रही हैं। वहीं मेकर्स दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, उनके लौटने या न लौटने की पुष्टि नहीं हुई है।दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं। और नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन के करेक्टर को वापस लाने की योजना बना रहे हैं। “नवंबर की शुरुआत तक, आप दया को शो में देख पाएंगे। मेकर्स पहले ही दिशा वकानी से संपर्क कर चुके हैं।

2019 5image 09 55 197154150hj ll
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

बावरी को कास्ट को लेकर क्या बोले मेकर्स

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाने वाली नविना वाडेकर अपने किरदार से काफी खुश हैं। उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने कहा, “हम एक नए और मासू्म चेहरे को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे और खास बात तो यह है। कि हमें वो मिल भी गया है। नविना ने हमसे वादा किया है। कि वह हमारे शो के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

x1080 23
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ब्रांड को भी समझती है। हमने कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था। लेकिन हमें सबसे ज्यादा वही पसंद आईं. हम दर्शकों से अनुरोध करते हैं। कि नई बावरी पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाए। जिसके चेहरे पर मासूमियत झलके खास बात तो यह है। कि सेट से बावरी और बाघा की फोटो भी खूब वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/CYzGMxGPl4e/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

यह भी पढ़े 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दिशा वकानी को ‘ए पागल औरत’ बोलने पर मुश्किलों में फंस गए थे जेठालाल, खुद बताया था किस्सा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,

दिशा पटानी का Hot लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा

Tarak MehtaKa ka Ooltah Chashmahh Chashmah: दिशा वकानी का पत्ता हुआ साफ, नई दयाबेन की तलाश शुरू, प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्म

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता` की बबीता जी ने कैमरे के सामने दिखाए बोल्ड मूव्स, अदाओं पर टिकीं नजरें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में लौट रही हैं दिशा वकानी? ‘बाघा’ संग वायरल हुई ‘दयाबेन’ की फोटो, फैंस हुए खुश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular