HomeमनोरंजनDimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश...

Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी रोमांटिक लव स्टोरी वही होती है। जिसमें प्यार हो। इमोशन हो। बगावत हो। अंत में मिलन हो। कम से कम भारतीय फिल्मों में तो कुछ ऐसा ही दिखाया जाता है। दो युवा दिल मिलते हैं। दोनों के बीच प्रेम होता है। फिर माता-पिता को उनका प्रेम संबंध स्वीकार नहीं होता। बगावत का दौर शुरू होता है। और अंत में हैप्पी एंडिंग। कुछ इसी प्रकार की प्रेम कहानी है।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव की। अखिलेश और डिंपल की प्रेम कहानी में लव, इमोशनल ड्रामा, बगावत और रूठना-मनाना सब कुछ मिलता है। अब दोनों खुशहाल हैं। एक बेहतर कपल की तरह। डिंपल यादव तो अखिलेश के हर कदम में साथ खड़ी दिखती हैं। हर निर्णय के साथ। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव हुआ तो परिवार को एकजुट रखने के लिए अखिलेश यादव ने डिंपल को एक बार फिर राजनीतिक मैदान में उतारने का फैसला लिया। डिंपल ने उनके फैसले का सम्मान किया। मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतरी और रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं। अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेम कहानी को लेकर लोग आज भी खूब चर्चा करते हैं।

Untitled design 2021 10 31T092621.677
Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

फिल्मी कहानी से कम नहीं दोनों की लव स्टोरी

डिंपल यादव और अखिलेश यादव की लव स्टोरी एकदम फिल्मी कहानी की तरह है। एससी रावत की बेटी डिंपल पहली ही नजर में पसंद आ गई। अखिलेश ने राजस्थान के मिलिट्री स्कूल धौलपुर से प्राथमिक शिक्षा हासिल की। मैसूर के एसजे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन किया। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से उन्होंने पीजी की डिग्री हासिल की। दरअसल, अखिलेश और डिंपल की पहली मुलाकात दोस्त के जरिए हुई थी। एक दोस्त के घर पर दोनों मिले। उस समय डिंपल की उम्र 17 साल थी और अखिलेश 21 साल के थे। अखिलेश उस समय मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। यहीं से पहचान प्रेम में बदल गया।

Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

fd7d5809321ad97dd77d5b3aad0da3cfff8cc
Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

डिंपल यादव उस वक्त स्कूल में थी

डिंपल स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थी और अखिलेश उन दिनों इंजीनियरिंग कर रहे थे। डिंपल यादव को पाने के लिए अखिलेश यादव को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह इस रिश्ते के लिए कतई राजी नहीं थे।अखिलेश यादव और डिंपल यादव की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी के दौरान हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और उन्होंने काफी देर तक बात की। इसके बाद भी अखिलेश और डिंपल एक दूसरे से जुड़े रहे और दोनों की बातचीत होती रही है।

54d575d7724db97dbe96d040d379cd9a8c2ba
Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

शादी के विरोध में थे पिता मुलायम सिंह यादव

डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया. ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई खत्म करने के बाद अखिलेश जब घर लौटे तो उन पर शादी के लिए दबाव बनने लगा। अखिलेश और डिंपल का रिश्ता घरवालों को पसंद ही नहीं था। मुलायम सिंह यादव इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे। कुछ यही हाल डिंपल के परिवार था। दोनों के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी दादी को पहले मनाया। दादी राजी हुईं तो उन्होंने मुलायम पर दबाव बनाया। फिर मुलायम मान गए। कहा यह भी जाता है कि मुलायम को मनाने में तब उनके सबसे करीबी दोस्त अमर सिंह ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। अखिलेश का परिवार माना तो डिंपल के परिजनों को मनाने में अधिक मुश्किल नहीं आई।

maxresdefault 46
Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

शादी के बंधन में बंधें

अखिलेश और डिंपल की जिद के आगे दोनों परिवारों ने रिश्ते को हामी भर दी। परिवारों की रजामंदी से 24 नवंबर 1999 को अखिलेश और डिंपल वैवाहिक बंधन में बंध गए। शादी काफी धूमधाम से हुई। नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी आए थे। इसके अलावा अखिलेश की शादी में फिल्मी कलाकारों को भी जमघट लगा था। दिलीप कुमार जैसे बड़े अदाकार भी इस मौके पर यहां आए थे। शादी के बाद 24 सालों से इस जोड़ी का सुखद सफर रहा है। दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री आज भी दिखती है। अखिलेश के हर फैसले के साथ डिंपल डटकर खड़ी नजर आती हैं। दोनों की तीन संतानें हैं। सबसे बड़ी अदिति यादव हैं। इसके बाद टीना और अर्जुन हैं। ये दोनों जुड़वा हैं। इन दोनों की जोड़ी को राजनीतिक जोड़ियों में सबसे सफल जोड़ी मानी जाती है। किसी भी विवाद से दूर। एक-दूसरे को सम्मान देने वाला।

 

akhilesh dimpal 20 1024x576 1
Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

यह भी पढ़े 

dimple girl काशी की चाट पर फिदा हुईं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, भूल नहीं पाएंगी बनारस की शाम

Ather Energy स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट, 16,259 हजार तक सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां आये जानते है

Mahindra Cars Discount महिंद्रा ने निकाली ये धमाकेदार स्कीम, इन गाड़ियों पर मिल रही बंपर छूट जल्द उठा लें फायदा, आये जानते है

Love Affair : धोखे पर आधारित ये वेब सीरीज, देख लेंगे तो मिल जाएगा जिंदगी जीने का सबसे बड़ा सबक

TMKOC Popatlal  की पत्नी की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड की हसिनाए , इनकी लव मैरिज है 

Dimple Yadav डिंपल यादव को देखते ही दिल दे बैठे थे अखिलेश यादव, विदेश से भेजते थे लव लेटर, एकदम फिल्मी है लव स्टोरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular