dimple girl काशी की चाट पर फिदा हुईं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, भूल नहीं पाएंगी बनारस की शाम बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा काशी के चाट पर फिदा हैं। जी हां आज कल वह बनारस को और यहां के अलबेले चाट को खूब याद कर रही हैं। फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रही हैं। वहां बनारस में गुजारे गए पल और खानपान को याद कर रही हैं। असल में प्रीति जिंटा ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बनारस के खानपान का बहुत आनंद उठाया था और अब फिल्म प्रमोशन के दिनों में उन्हें वह सब कुछ याद आ रहा है। खास कर उन्हें काशी का चाट कुछ ज्यादा ही याद आ रहा है। वह अपनी हर बातचीत में इसका जिक्र कर रहीं हैं। प्रीति शूटिंग के दौरान काशी विश्वनाथ का भी दर्शन की थीं।
प्रीति के मुताबिक हम सुबह छह-सात बजे शूटिंग शुरू कर देते थे। सुबह काशी का वातावरण ही कुछ और ही होता था। बनारस की वह सुबहें मुझे हमेशा याद रहेंगी। जुलाई 2016 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ की शूटिंग बनारस में सिगरा, रामनगर किला, चेत सिंह किला और घाटों के किनारे गलियों के लोकेशन में की गई थी। फिल्म दशहरे के मौके पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
dimple girl काशी की चाट पर फिदा हुईं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, भूल नहीं पाएंगी बनारस की सुबह
प्रीति जिंटा लंबे समय के बाद फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का पोस्टर प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में वो सनी देओल की धर्मपत्नी का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में प्रीति हाथ में एक बंदूक पकड़ी हुईं है और नाम सपना दुबे लिखा हुआ है।
इतना ही नहीं प्रीति के किरदार के बारे में पोस्टर पर दो लाइनें भी लिखी हुई हैं। उसमें लिखा है। कि ‘भइया जी कि धरम पत्नी और गरम पत्नी, बात कम गोली ज्यादा चलाती हैं। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर नीरज पाठक हैं। उन्होंने अपनी इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े अमीशा पटेल, संजय मिश्रा और मुकुल देव जैसे कलाकारों को लिया है।
प्रीति जिंटा ने खुद अपने साथ हुए हादसों के बारे में बताया था। प्रीति ने बताया था कि साल 2004 में वो सुनामी के दौरान फंस गई थीं। सुनामी में प्रीति ने अपने करीबी दोस्तों तक को खो दिया था। जिससे प्रीति काफी आहत हुई थीं। प्रीति ने अपनी आंखों से सुनामी का कहर देखा था। इस हादसे के बारे में बात करते हुए प्रीति ने बताया था, ‘मैं उस सुनामी में मौत के बेहद करीब थी।आगे प्रीति ने बताया, ‘मैं उस वक्त फुकेट में थी। मेरे ज्यादातर दोस्त उस सुनामी में गुजर गए। बस मैं अकेली थी जो जिंदा बची। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। वो बहुत मुश्किल समय था।’ करीबी दोस्तों को खोने का प्रभाव प्रीति पर भी गहरा पड़ा था। उन्होंने आगे बताया, ‘मैं वापस सोचते हुए आई कि मैं क्यों बच गई। तो इसलिए मैंने सोचा कि मुझे अपनी जिंदगी के साथ वही करना चाहिए जो मैं सच में चाहती हूं।
इस घटना के बाद ही प्रीति ने इंडियन प्रीमियर लीग ज्वाइन किया था। हालांकि इस घटना से पहले भी प्रीति ने एक हादसे को अपनी आंखों के सामने देखा था। इस घटना में भी प्रीति बाल-बाल बची थीं। ये हादसा भी 2004 में ही हुआ था। दरअसल श्रीलंका के कोलंबो में टेंपटेशन कॉन्सर्ट में प्रीति जिंटा भी अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के साथ थीं। अचानक वहां हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में प्रीति व दूसरे सेलिब्रिटीज ने मौत को बेहद नजदीक से देखा।
यह भी पढ़े
MP Police Constable Result 2022 – एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्
dimple girl काशी की चाट पर फिदा हुईं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा, भूल नहीं पाएंगी बनारस की शाम