देश में पेट्रोल खत्म होने वाला है, अगले चार दिन पेट्रोल नहीं मिलेगा…पेट्रोल के दाम फिर बढ़ने वाले हैं…यूपी और उत्तराखंड के कुछ शहरों में सोमवार को ऐसी अफवाहें इतनी तेजी से फैली कि लोगों में हड़कंप मच गया और पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालत ये हो गई कि कुछ जगहों पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ गया। पेट्रोल पंपों पर अचानक भीड़ उमड़ने और लंबी-लंबी कतारों की वजह से कुछ पेट्रोल पंपों का स्टॉक वाकई खत्म हो गया और लोगों को बिना पेट्रोल के लौटना पड़ा।
यूपी के हरदोई, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और रुड़की जैसे शहरों में ऐसी अफवाहों का खासा असर देखने को मिला। पेट्रोल पंप संचालकों ने लोगों को साफी समझाया भी कि अचानक भीड़ आ जाने की वजह से ऐसा हुआ है, कुछ पंपों पर शाम तक तो कुछ पर सुबह तक पेट्रोल पहुंच जाएगा। लेकिन लोग समझने को राजी नहीं थे, हर कोई टंकी फुल करा लेना चाहता था। कुछ लोग टंकी फुल कराने आए थे, तो वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनकी गाड़ी में वाकई पेट्रोल खत्म हो गया था। ऐसे लोगों को पैदल लौटना पड़ा।
पेट्रोल खत्म होने के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई। कुछ लोगों को अपनी गाड़ियां पेट्रोल पंप के पास ही पार्क करनी पड़ी। कुछ लोगों ने परिचितों से पेट्रोल उधार लेकर काम चलाया। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये अफवाह कहां से फैलनी शुरू हुई, पर आपको बता दें कि देश में पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। हो सकता है कि कुछ शहरों में स्टॉक की समस्या आ गई हो, लेकिन ये अस्थाई ही होगी। यूपी के तमाम बड़े शहरों में मंगलवार सुबह सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ सहित अन्य शहरों के पेट्रोल पंपों पर लोग आराम से पेट्रोल भरवा रहे हैं।
Diesel-Petrol Shortage