Diesel Car Maintenance :- डीजल कार का ऐसे रखे ध्यान नहीं तो आपका भी हो सकता है लाखो का भारी-भरकम नुकसान देखें पूरी अपडेट !
डीजल कार का कैसे रखे ध्यान देखे कुछ टिप्स ........
डीजल कार अपडेट :-
अगर आपके पास भी डीजल कार है और आप भी अपनी कार के रख रखाव के बारे में कुछ जानना चाहते है। तो आपके लिए हमारा यह आर्टिकल बहुत जरुरी है। डीजल इंजन वाली कार को हमेशा मेंटेनेंस करके रखना जरुरी रहता है। अगर आप थोड़ी बहुत भी लापरवाही करते है तो आपको लाखो का नुकसान हो जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक और टिप्स बताएंगे जिससे आप भी अपनी डीजल कार का लम्बे समय तक ध्यान रख सकते है।
Diesel Car Maintenance Tips And Tricks :-
डीजल इंजन कार बहुत ही बेहतरीन कारों में से एक है। वैसे तो हम अपनी कार का ध्यान रखते ही है। पर यदि आपके पास भी डीजल कार है तो आपको भी उसका ज्यादा ध्यान रखने की ज्यादा आवश्यकता है। डीजल कार के मेंटेनेंस में हुई थोड़ी भी लापरवाही आपका भारी नुकसान हो सकता है। आप हमारे द्वारा निचे बताई गई कुछ ट्रिक और टिप्स को फॉलो करके अपनी कार का बहुत अच्छे से ध्यान रख सकते है।
1 कार का एयर फ़िल्टर को साफ करते रहे :-
आप अपनी डीजल गाड़ी के एयर फ़िल्टर को महीने में एक बार जरूर साफ करें। आप अपनी कार के एयर फ़िल्टर पर की जमीं हुई गन्दगी को टाइम – टाइम पर साफ करते रहे। इससे आपकी कार लम्बे समय तक चलेंगी। अगर आपको लगता है की आपकी कार का एयर फ़िल्टर अब इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहा है तो आप इसको तुरंत चेंज करा ले। इससे आपकी कार भी लॉन्ग टाइम तक अच्छा परफॉर्मन्स देंगी।
2 समय पर आयल बदलते रहे :-
अपनी डीजल कार के इंजन से समय पर ऑयल को बदलते रहना चाहिए। अपनी कार के सही तरीके के परफॉर्मेंस के लिए कार के इंजन का काला आयल समय पर बदल ले। इंजन के ऑयल के काला होने पर देर न करे तुरंत ही ऑयल को बदल ले। और साथ में अगर ऑयल की मात्रा कम हो गई तो दूसरा ऑयल भरवा ले।
3 इंजन के कूलैंट का रखे ध्यान :-
अपनी डीजल कार के इंजन के गर्म हो जाने पर भी ध्यान रखना चाहिए नहीं तो भरी नुकशान हो सकता है। डीजल के कूलेंट का समय -समय पर ध्यान रखे। कूलैंट कम होने पर चेंज करवा ले। अगर आपका कूलैंट भी ठीक से काम नहीं कर इसको तुरंत चेंज करवा ले।
यह भी पढ़े :-
KISANO KE LIYE KHUSHKHABAR : किसानो को दे रही है मोदी सरकार 15 लाख का फायदा
Tata Blackbird Supercar:- भारत की सड़को पर उड़ेंगी टाटा की काली चिड़िया टाटा लेकर आये ब्लैकबर्ड कार !
PM KISAN UPDATE : मात्र 15 रुपए से कमाएं 6,000 रुपए जानिए कैसे कमा सकते हो ?
Diesel Car Maintenance