धर्म विशेष

धर्म जागरण यात्रा : घाटबिरोली के ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारी गदा और धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागत

धर्म जागरण यात्रा : घाटबिरोली के ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारी गदा और धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागतदेर शाम घाट बिरौली के हनुमान मन्दिर में पहुँची गदा यात्रा में शामिल हुए ग्रामीण  हनुमान जी महाराज की गदा जैसे ही घाट बिरौली पहुँची यात्रा में बच्चों से लेकर बुढ़े सभी शामिल हुए जय श्रीराम के जयकारो से सारा गाँव गुंजायमान हो उठा गाँव के हर मौहल्ले की गलियों से होकर यात्रा हनुमानजी के मन्दिर पहुँची ग्रामीणों द्वारा यात्रा का स्वागत गाँव के शिवाने पर किया यात्रा के मन्दिर पहुँचने पर हनुमानजी की माहआरती कि गई ग्रामीणों द्वारा मन्दिर परिसर में देर रात भजन गाये गए ।

धर्म जागरण यात्रा : घाटबिरोली के ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारी गदा और धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागत

धर्म जागरण यात्रा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत जामसावरी के  चमत्कारी मंदिर से धर्म जागरण को लेकर निकाली गई गदा यात्रा बड़खेड ग्राम में पहुँचने पर ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारी शक्ति संचार वाली गदा और धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ग्राम के शारदा मन्दिर परिसर में धर्म ध्वज के समक्ष पुरे सप्ताह भर धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन के कार्यक्रम किये गए जिसके चलते गांव का माहौल धर्ममय हो गया आस-पास के गाँवो की भजन मण्डलियों ने भी सातो दिन धार्मिक जस-भजन की प्रस्तुति दी साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित सभी ग्राम वासियोँ द्वारा अपने-अपने गाँवो में साप्ताहिक महाआरती का संकल्प लिया सप्ताह के आख़री दिन धर्म जागरण यात्रा बड़खेड से घाट बिरौली के लिए प्रस्थान हुई तब प्रत्येक ग्रामवासियो ने द्वारा घर-घर गदे की पूजा की व यात्रा की विदाई में 600 से अधिक ग्रामीणों ने डीजे के साथ नाचते गाते जयकारा लगाते यात्रा को विदा किया

धर्म जागरण यात्रा : घाटबिरोली के ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारी गदा और धर्म जागरण यात्रा का भव्य स्वागत

विगत 7 दिवस से ग्राम बरखेड़ के प्रत्येक ग्राम वासियों द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष स्वरूप में इस धर्म जागरण यात्रा को जो आतिथ्य सत्कार प्राप्त हुआ है। वह अनुकरणीय है ।आप सभी ग्रामवासियों के सहयोग से ही हनुमान जी महाराज की दिव्य अलौकिक चमत्कारिक शक्ति संचार वाली गदा और धर्म ध्वज के समक्ष पूरे सप्ताह भर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए जिससे आसपास के सभी ग्रामो में भी धार्मिक वातावरण निर्मित हुआ है।

यह भी पढ़े – धर्म जागरण यात्रा : धूम धाम से हुआ ग्राम बरखेड में महाआरती का आयोजन सैकड़ो भक्त हुए शामिल जय श्री राम के जयकारों से गूंजा ग्राम बरखेड

महाआरती के पश्चात समस्त ग्रामवासियों के द्वारा इस  धर्मजागरणयात्रा की बिदाई की गई, इस धर्म जागरण यात्रा का नेतृत्व करने वाली हनुमानजी महाराज की शक्ति संचार वाली दिव्य अलौकिक चमत्कारिक गदा और पवित्र धर्मध्वज का बड़े ही उत्साह के साथ ग्राम घाटबिरोली ग्रामवासियों ने अप्रतिम स्वागत किया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button