मध्यप्रदेश मंडी भाव

Devoleena-Shahnawaz की शादी से टूट गया कमाल आर खान का दिल, बोले-मैं उससे 100 गुना बेहतर था लेकिन तुमने मुझे क्यों रिजेक्ट किया

Devoleena Bhattacharjee Rejects KRK Love Proposal: देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को अपना जीवन साथी मिल गया है. शाहनवाज शेख के साथ ‘गोपी बहू’ ने शादी रचा ली है. दोनों की शादी यूं तो कई लोगों को खटकी लेकिन देवलीना अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं. देवोलीना की शादी पर कई सवाल उठे, लोगों को लग रहा था कि देवोलीना विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. लेकिन जब उन्होंने शाहनवाज से शादी रचाई तो फैंस कंफ्यूज हो गए.

Devoleena-Shahnawaz की शादी से टूट गया कमाल आर खान का दिल, बोले-मैं उससे 100 गुना बेहतर था लेकिन तुमने मुझे क्यों रिजेक्ट किया
Devoleena-Shahnawaz की शादी से टूट गया कमाल आर खान का दिल, बोले-मैं उससे 100 गुना बेहतर था लेकिन तुमने मुझे क्यों रिजेक्ट किया

देवोलीना की शादी से कईयों का दिल टूटा. जिसमें से एक दिल केआरके यानी कमाल आर खान (KRK) का भी था. जी हां देवलिना शाहनवाज की शादी से कमाल आर खान काफी नाराज हैं.

कमाल आर खान ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर लिखा था कि 6 दिन पहले तक देवोलीना विशाल सिंह के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार थीं, लेकिन आज वह अचानक शाहनवाज से शादी कर लेती हैं क्यों ? यकीनन इन दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ है. कमाल आर खान के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा कि -तुम बहुत ही ज्यादा फनी हो केआरके…खैर तुम्हारा दिन अच्छा बीते…

केआरके ने देवोलीना के प्यारे से मैसेज का रिप्लाई भी किया तो अपने टूटे दिल के साथ. सबसे पहले तो केआरके ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इन बधाइयों के साथ उन्होंने अपने टूटे दिल का दर्द भी बयां कर दिया. कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि- ”शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं…आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहे… बट यकीन मानो मैं शाहनवाज शेख से हजार प्रतिशत बैटर हूं… आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया.”

कमाल आर खान की मानें तो देवोलीना ने उनके प्यार भरे पैगाम को नजरअंदाज करते हुए शाहनवाज से शादी कर ली. शाहनवाज और देवलिना की शादी की खबर ने केआरके का दिल जरूर तोड़ा लेकिन एक रिप्लाई ने उनका दिन बना दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button