Delhi Desk News:-
आए दिन दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण की खबरें चर्चा में रहती है। राजधानी में प्रतिदिन बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सड़क परिवहन विभाग ने दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल वाले वाहनों पर सख्त रोक लगा दी है। लेकिन सरकार के इस नियम का पंजाब और दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हमारे कुछ सूत्रों से यह खबर सामने आई की कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी ने इस नियम का विरोध किया है। इन कंपनी का कहना है की हम इस 3 बीएस और 4 बीएस पेट्रोल डीजल नियम का घोर विरोध प्रदर्शन करने वाले है।
Delhi Taxi And Tourists Transport association:-
Delhi के टैक्सी और टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों की सोमवार को एक बैठक हुई है जिसमे दिल्ली में बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल नियम पर चर्चा की गई है। अब यह एसोसिएशन दिल्ली और पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने वाले हैं। और सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। रोचक बात तो यह है की राजधानी में लोगो को आस पास ले जाने के लिए अधिकतर टैक्सी बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल वाली है। ऐसे में इन वाहन के बंद होने पर पर्यटन व्यवसाय पर इसका गहरा असर पड़ने वाला है।
दिल्ली के टैक्सी टूरिस्ट एसोसिएशन ने यह कहा है की यह बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल वाहन पर प्रतिबंध लगाना दिल्ली और पंजाब सरकार की गहरी साजिश है। उनके इस प्रतिबंध आम आदमी के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ने वाला है और साथ में पर्यटन से कमाने वाले छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के जीवन पर भी इसका असर देखने को मिलना है।
दिल्ली सरकार ने अभी बीते कुछ दिन पहले ही 9 दिसंबर सोमवार को यह नियम जारी किया था। और राजधानी में बीएस 3 पेट्रोल,बीएस 4 डीजल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली सरकार ने यह नियम वायु गुणवत्ता पैनल ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान GRAP के नियम 3 के तहत ये कानून व्यवस्था लागू की है।
यह भी पढ़े :-
Business Idea : डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी 7लाख रुपये, बस करना होगा यह छोटा सा काम
Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई भारी कमी,यहां देखिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के आज के दाम हो गए अपडेट, यहां चेक करें तेल का लेटेस्ट रेट
Health Desk Update : लोहे जैसे मजबूत बनाएं अपनी हड्डियों को अब नहीं होगी बुढ़ापे की चिंता !
HERO HF DELUXE BIKE : हीरो बाइक देंगा आसान सफर दूर तक देंगा ये आपका साथ
Health Desk Update : लोहे जैसे मजबूत बनाएं अपनी हड्डियों को अब नहीं होगी बुढ़ापे की चिंता !
Delhi Update