Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:शो में जल्द होने वाली है दयाबेन की वापसी, क्या फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस? मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है। टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में है. इस शो के सभी फेमस और पसंदीदा कलाकार शो छोड़ चुके हैं. इन कलाकारों भी हम सबकी फेवरेट दयाबेन भी शामिल हैं. इस बीच खबर आई है कि जल्द ही तक तारक मेहता शो में दयाबेन की वापसी होना वाली है।
मतलब नवरात्रि के अवसर पर हमें अपनी फेवरेट दया भाभी का गरबा डांस देखने को मिल सकता है. मेकर्स शो में मेकर्स लगातार दिशा वकानी के लिए शो में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। तारक मेहता शो में जेठालाल और दया की जोड़ी दर्शक खास पसंद करते हैं।लेकिन साल 2015 में दयाबेन का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया था. इस वजह से इस किरदार को नया एक्टर भी अभी तक नहीं मिल पाया है। समय समय पर इस शो के किरदार गायब रहते हैं जिन्हें दर्शक काफी मिस करते है। कि शो के मेकर्स टीआरपी के गेन करने के लिए पुराने के किरदारों को वापस लाने के प्लान में हैं।
ऐसा बताया जा रहा है। कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही बावरी की एंट्री होने वाली है। जी हां आपने सही सुना, शो में नविना वाडेकर यानि बावरी की वापस से एंट्री होने वाली है। उनकी एंट्री को लेकर मेकर्स ने कहा, “हम ऐसी एक्ट्रेस को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में जल्द होने वाली है दयाबेन की वापसी, क्या फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?
दिशा वकानी ही होंगी दयाबेन
दयाबेन दो महीने से भी कम समय में शो में वापसी करने आ रही हैं। वहीं मेकर्स दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, उनके लौटने या न लौटने की पुष्टि नहीं हुई है।दिशा वकानी के साथ बातचीत कर रहे हैं। और नवंबर की शुरुआत तक दयाबेन के करेक्टर को वापस लाने की योजना बना रहे हैं। “नवंबर की शुरुआत तक, आप दया को शो में देख पाएंगे। मेकर्स पहले ही दिशा वकानी से संपर्क कर चुके हैं।
दरअसल शो में दयाबेन के किरदार को वापस लाने में देरी इसलिए हो रही है। क्योंकि शो निर्माता इस किरदार के लिए सिर्फ दिशा वकानी को वापस चाहते हैं। दया के लिए दिशा ही उनकी प्राथमिकता है। लेकिन अगर वह वापस आने के लिए सहमत नहीं है। तो वे एक नई दयाबेन ढूंढेंगे. किसी भी तरह, ये करेक्टर नवंबर में स्क्रीन पर वापस आ जाएगा।
बावरी को कास्ट को लेकर क्या बोले मेकर्स
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाने वाली नविना वाडेकर अपने किरदार से काफी खुश हैं। उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने कहा, “हम एक नए और मासू्म चेहरे को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे और खास बात तो यह है। कि हमें वो मिल भी गया है। नविना ने हमसे वादा किया है। कि वह हमारे शो के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ब्रांड को भी समझती है। हमने कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था। लेकिन हमें सबसे ज्यादा वही पसंद आईं. हम दर्शकों से अनुरोध करते हैं। कि नई बावरी पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाए। जिसके चेहरे पर मासूमियत झलके खास बात तो यह है। कि सेट से बावरी और बाघा की फोटो भी खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े
OnePlus 11 vs iQOO 11 जानिए कोन सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट
तारक मेहता’ छोड़कर अपनी जिंदगी यूं इंजॉय कर रहीं ‘बबीता जी’, फोटोज आईं सामने
TMKOC Babita ji Accident बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट,पोस्ट शेयर करके बताया अपना हाल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में जल्द होने वाली है दयाबेन की वापसी, क्या फिर देखने को मिलेगा दिशा वकानी का गरबा डांस?