Dayaben Left Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी जगत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुछ भी बदलाव होते हैं तो फैंस को पता चल जाता है। इस शो के हर कैरेक्टर को लोगों ने खूब प्यार दिया है। फिर वो चाहे गोकुलधाम का कोई भी परिवार क्यो ना हो।
लेकिन फिर भी लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा जेठालाल की फैमिली पर जाता है। क्योंकि इस परिवार का हर सदस्य एक-दूजे से अलग है और इस परिवार की जान है दयाबेन लेकिन पिछले कई सालों से दयाबेन शो से गायब है और इसके पीछे की वजह एक शख्स है।
असित मोदी ने दिशा वकानी पर की बात
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए असित मोदी ने खुलासा किया है। कि वह दिशा की शो में वापसी के लिए खूब प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी जी की मैं बहुत इज्जत करता हूं. आज भी इंतजार करता हूं।
आज भी मेरी भगवान से प्रार्थना है। कि चमत्कार हो जाए और वह शो में आ जाएं लेकिन उनकी शादी हो चुकी है। घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उनकी निजी जिंदगी पारिवारिक है। वो ये प्रार्थना कर सकते है। की दर्शकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि, दया भाभी आ जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं वादा करता हूं कि, जल्द से जल्द दया भाभी मिलेंगी।
Dayaben in TMKOC इस शख्स असित मोदी की वजह से दयाबेन ने छोड़ा तारक मेहता मेकर्स की हर तरकीब हो जाती है फेल
शो में जल्द लौटेगी दयाबेन
बीते 15 साल से लोगों का मनोरंजन करने वाला और हंसाने-गुदगुदाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कुछ दिनों से कलाकारों और मेकर्स के विवादों, एक्टरों के लगातार शो छोड़ने को लेकर के सुर्खियों में बना हुआ है। बीते कुछ सालों में शो के कई कलाकारों ने इसे अलविदा कहा तो कुछ को रिप्लेस किया गया है।
वहीं साल 2017 से शो की लीड किरदार दया बेन भी शो में नहीं हैं। लोगों को आज भी शो में इस किरदार को निभाने वालीं दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। ऐसे में अब इस किरदार को लेकर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक बड़ा बयान दिया है। । एक्ट्रेस दो बच्चों की मां बन गई हैं।
यह भी पढ़े
Taarak mehta Ka ooltah chashmah में पोपटलाल को मिलेगी दुल्हन,या फिर कभी नहीं मुलेगी दुल्हन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिशा वकानी की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस, दयाबेन की वापसी कंफर्म,
Dayaben in TMKOC इस शख्स असित मोदी की वजह से दयाबेन ने छोड़ा तारक मेहता मेकर्स की हर तरकीब हो जाती है फेल