Homeबिजनेसदारू ठेका : ऐसे ले सकते हो आप भी शराब का ठेका,...

दारू ठेका : ऐसे ले सकते हो आप भी शराब का ठेका, बस इन कागजो की होती है जरुरत, महीने में होंगी करोडो की कमाई

दारू ठेका : ऐसे ले सकते हो आप भी शराब का ठेका, बस इन कागजो की होती है जरुरत, महीने में होंगी करोडो की कमाई दारू का ठेका आप सब लोगों ने कई जगहों पर देखा होगा और साथ ही उनपर आपने यह भी लिखा देखा होगा कि अंग्रेजी व देसी दारू यहां मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ठेका खोलने के लिए व्यक्ति को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है. हजारों-लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं और साथ ही ठेके की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना होता है।

शराब बेचने के लिए लाइसेंस जरुरी (License required to sell liquor)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे देश में शराब बेचने के लिए लाइसेंस (license to sell liquor) यानी की सरकार की परमिशन होनी चाहिए. बता दें कि इस परमिशन के लिए आपको एक्साइज डिपार्टमेंट से लाइसेंस (License from Excise Department) बनवाना होता है. जोकि कोई सरल काम नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, दारू के लाइसेंस (liquor license) के लिए व्यक्ति को 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख से भी अधिक पैसे देने पड़ते हैं।

ये भी पढ़िए-Betul News सोसायटी में ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर आदिवासी युवाओं से 1 लाख रुपयों की ठगी, जाने डिटेल 

इस प्रकार कर सकते है लाइसेंस के लिए एप्लाई(This is how you can apply for license) 

image 800x450 64842f7f8005e
दारू ठेका : ऐसे ले सकते हो आप भी शराब का ठेका, बस इन कागजो की होती है जरुरत, महीने में होंगी करोडो की कमाई

अगर आप दारू के ठेके के लिए घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने स्टेट की एक्साइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां आपको लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. अगर आपको ऑनलाइन में दिक्कत आती है, तो आप ऑफलाइन तरीकों से शराब के ठेके के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद डिपार्टमेंट में जाना होगा और वहां के अधिकारी से बात करनी होगी. इसके बाद आपको अपने नगर के निगम या पालिका से Shop License लेना होगा और साथ ही एक GST नंबर भी प्राप्त करना होगा. इसके अलावा आपको अपनी दारू की दुकान या ठेके को MSME में भी रजिस्टर करवाना होगा. इसके लिए आपको MSME Certificate भी प्राप्त करना होगा।

ये भी पढ़िए-Tata Sumo ने मार्केट मे ली जबरदस्त एंट्री, तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल माइलेज के साथ महिंद्रा बोलेरो के उड़ा दिए होश, जाने क्या है कीमत 

इन कागजो की होती है जरूरत(these papers are needed) 

जमीन के कागजात(Property Documents)

Lease Agreement (यदि वह जगह रेंट पर ली गई हो तो)

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड (Id Proof)

राशन कार्ड, बिजली बिल की कॉपी (Address Proof)

फोटो (Photo)

बैंक डिटेल(Bank Account Details)

बिजनेस पैन कार्ड (Business Pan Card)

जीएसटी नंबर(GST Number)

Email Id & Phone Number

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular