किसान खुद कर सकते हैं नकली डीएपी की पहचान – जानें आसान तरीका
खरीफ फसल की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे किसानों को फसलों के लिए खाद व उर्वरकों की आवश्यकता होती है। अक्सर किसान सस्ती खाद के लालच में बिना लाइसेंसधारी दुकान वाले या फिर गांव में घुमकर खाद बेचने वालों से खाद व उर्वरक खरीद लेते हैं और नुकसान उठाते हैं। ऐसे कई मामले समाचार पत्रों में आए दिन प्रकाशित होते रहते हैं। किसानों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं खाद व उर्वरक की पहचान करना सीखना चाहिए ताकि वे नुकसान से बच सकें और ठगी के शिकार नहीं हो। बता दें कि पानी में घुली खाद की स्थिति के अनुसार सही और गलत उर्वरक में अंतर किया जा सकता है। असली उर्वरक पानी में आराम से घुल जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को असली उर्वरक की पहचान के आसान तरीके बता रहे हैं जिसे अपनाकर किसान ठगी से बच सकते हैं।
डीएपी की पहचान डीएपी असली है या नकली इसकी पहचान के लिए किसानों को हम दो आसान तरीके बता रहे हैं।
पहला तरीका – डीएपी के कुछ दानों को हाथ में लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मसलें, यदि उसमें से तेज गंध निकले, जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये तो समझें कि ये डीएपी असली है।
दूसरा तरीका – यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें। यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है।
असली डीएपी की पहचान की मुख्य बातें
डीएपी की असली पहचान है कि इसके दाने कठोर होते हैं और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं।
ये भूरे काले एवं बादामी रंग के होते हैं।
ऐसे करें असली यूरिया की पहचान
असली यूरिया की पहचान का सबसे आसान तरीका यह है कि आप यूरिया के कुछ दाने लेकर तवे पर गर्म करने के लिए रखें और आंच को तेज कर दें। आप देखेंगे कि इसका कोई अवशेष तवे पर दिखाई नहीं देगा। यदि ऐसा हो तो समझ लें कि यह असली यूरिया है।
असली यूरिया की पहचान की मुख्य बातें
यूरिया के दाने सफेद चमकदार और करीब समान आकार के कड़े दाने होते हैं।
यह पानी में पूरी तरह से घुल जाती है तथा इसके घोल को छूने पर ठंडा लगता है।
असली पोटाश की पहचान के लिए अपनाएं ये तरीका
पोटाश के कुछ दानों पर पानी की कुछ बूंदे डालें यदि ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो समझ लें कि ये असली पोटाश है। एक बात और पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है।
महत्वपूर्ण खबरे
Aaj ka Rashifal: कैसा आपका दिन, क्या है मेष वृष कर्क कन्या कुंभ मीन का हाल
Petrol, Diesel Price: कच्चा तेल गिरा, यहां पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट हो गए जारी; चेक कर लें
Hot web Series : बबिता का बाबा निराला के साथ का MMS हुआ भयंकर वायरल, आपने देखा क्या!
Best Web Series : ये है दुनिया की सब से गंदी वेब सीरीज, अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे….