DAP Urea Rate Today :किसानो के लिए बड़ी खबर DAP और Urea के रेट में भारी गिरावट ,एक क्लिक में जानिए आज के ताज़ा रेट संसार में सबसे किल्लत भरी कार्यों में से एक है खेती किसानी करना, अगर आप भी एक किसान होंगे तो आपको भी पता होगा कि खेती करने के लिए कितने सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था | वही जून 2023 के शुभ रात्रि तीनों में बहुत सारे स्टेट में खाद और DAP की नई कीमतों में बिक्री हुआ है।
खरीफ सीजन में खाद पर कितनी दी सब्सिडी
केंद्र सरकार किसानों को गुणवत्ता और सब्सिडी वाले पीएण्डके उर्वरक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए खरीफ 2023 के दौरान 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। कैबिनेट के फैसले से खरीफ सीजन के दौरान सब्सिडी वाले, किफायती और उचित मूल्य पर किसानों को डीएपी और अन्य पीएण्डके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दोहरा लाभ होगा और पीएण्डके उर्वरकों पर सब्सिडी का युक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा।
क्या है DAP के दाम
अगर वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं | वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है | कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है।
DAP Urea Rate Today :किसानो के लिए बड़ी खबर DAP और Urea के रेट में भारी गिरावट ,एक क्लिक में जानिए आज के ताज़ा रेट
क्या है DAP और Urea के दाम
सरकार द्वारा पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दिए जाने के बाद आगामी खरीफ सीजन में उर्वरकों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। देश में अभी नीम लेपित यूरिया की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है जबकि DAP की एक बोरी की क़ीमत 1,350 रुपए है। किसानों को आगामी खरीफ सीजन यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर 2023 के दौरान यूरिया एवं डीएपी खाद इसी कीमत पर मिलता रहेगा।